सार

यूपी में गृहमंत्री अमित शाह कई परियोजनाओं की नींव रखने के लिए राजधानी लखनऊ व पूर्वांचल के दो जिलों मिर्जापुर व बनारस के दौरे पर हैं। शाह इन परियोजनाओं की सौगात देने के साथ साथ एक जनसभा को भी संबोधित किया। मिर्जापुर में उनकी जनसभा के दौरान गृहमंत्री के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी रहे। 

नई दिल्ली। बीजेपी (BJP) का मिशन यूपी 2022 (UP Mission 2022) शुरू हो चुका है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah रविवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हैं। यूपी दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री कई परियोजनाओं का शिलान्याय और उद्घाटन किया। वह यूपी की राजधानी लखनऊ में यूपी स्टेट फॉरेंसक साइंस इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करने के बाद बाद मिर्जापुर में विन्ध्य कॉरिडोर (Vindhya Corridor) का शिलान्यास किया। शाह ने रोपवे का भी लोकार्पण किया।

सवा अरब से अधिक लागत में बन रहा विन्ध्य कॉरिडोर

विंध्य कॉरिडोर एक अरब 28 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। विंध्यांचल मंदिर (Vindhyachal Mandir) के चारो ओर पचास मीटर चौड़ा परिक्रमा पथ, पूरे क्षेत्र की सड़कों का चौड़ीकरण सहित अष्टभुजा देवी, कालीखोह की सड़कों व गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण इस प्रोजेक्ट में शामिल है।

यह था शाह का कार्यक्रम

लखनऊ से गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर 2.40 बजे मिर्जापुर के देवरी हेलीपैड पहुंचे। देवरी से 3.10 बजे विंध्याचल गए और मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन किया। इसके बाद विंध्य कारिडोर का पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास किया व रोप-वे का लोकार्पण किया। 

जनसभा को भी करेंगे संबोधित
शाह ने महुअरिया के जीआईसी में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी जाएंगे। शाह विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे। 

यह भी पढ़ेंः

राष्ट्रपति भवन की सैर आज से की जा सकेगी, सिर्फ करना होगा एक काम

एशियाई देशों में कोरोना का संक्रमण तेज, जापान, थाईलैंड, वियतनाम लॉकडाउन की ओर

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता अब भारत के पास, आज फ्रांस से मिली जिम्मेदारी

अफगानिस्तान में एयरपोर्ट पर हमलाः तीन रॉकेट दागे, सभी फ्लाइट्स कैंसिल, कंधार एयरपोर्ट पर कब्ज़ा चाहता है तालिबान

नाबालिग का हाथ पकड़कर प्रपोज करना यौन उत्पीड़न नहीं, पोस्को कोर्ट ने 28 साल के युवक को किया रिहा

पूर्वाेत्तर में कांग्रेस को झटकाः मणिपुर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गोविंददास ने थामा बीजेपी का दामन

केरल के बाद अब महाराष्ट्र पहुंचा Zika Virus संक्रमण, पुणे की महिला संक्रमित