सार
यूपी के जिले बरेली में युवक ने बदला लेने के लिए मालिक के भतीजे और भांजे को मारने की पूरी योजना बनाई थी। मगर ग्रामीणों की वजह से वह सिर्फ भतीजे को मारकर भागने लगा और कुदरत ने न्याय दे दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि भागने के दौरान किसी वाहन से टक्कर होकर उसकी मौत हो गई।
बरेली: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बदला लेने की आग में युवक ने योजना तो बनाई लेकिन किसी कारणवश पूरी नहीं हो सकी। उसके बाद कुदरत की ओर से उसको न्याय मिल गया। दरअसल शहर के सीबीगंज क्षेत्र में मासूम सुभान की गला दबाकर हत्या और उसके फुफेरे भाई अमान की हत्या की कोशिश करने वाले नरेश यादव ने की। उसके किए की सजा घंटे भर में ही मिल गई, ऐसा इसलिए क्योंकि मासूम की हत्या करने के बाद वह भाग रहा था और किसी वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
करीबी की मौत का बदला लेना चाहता था युवक
युवक की मौत को लेकर लोग कुदरत का न्याय बताकर बातें करक रहे है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस इलाके के फईम के यहां काम के दौरान उसने अपने करीबी की मौत के बाद से ही बदला लेने की आग जल रही थी। उसने इस मामले में समझौता तो कर लिया लेकिन वह बदला लेने के लिए मौके की तलाश में था। घटना के बाद उसने अपने मालिक के प्रति अपना व्यहार पहले से भी अच्छा कर लिया था। जिसकी वजह से फईम उस पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने लगा था। इसी कारण वश दूसरे समुदाय का होने के बाद भी फईम ने उसे अपना यहां शादी में बुला लिया।
ग्रामीणों के पहुंचने से बच गई थी एक की जान
आरोपी नरेश को फईम ने अपने घर में ही रखा और परिवार के बाकी लोगों से घुल मिल गया। जिसके बाद से फईम का भतीजा सुभान उसको चाचू कहता था। फिर पड़ोस के गांव घुंसा से फईम की बहन शादी में आई तो उसका बेटा अमान उसको मामू कहने लगा। नरेश दिखावे के लिए बच्चों से खूब दुलार करता था। वहीं मौका मिलते ही उसने दोनों मासूमों की हत्या की योजना बनाई। नरेश ने सुभान को तो मार दिया लेकिन ग्रामीण के आने जाने की वजह से अमान की जान बच गई अन्यथा वह उसको भी मार देता।
लोगों के पूछने पर हत्यारे युवक ने दिया था ये जवाब
इस घटना के दौरान बच्चों के चीखने पर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ पड़े। खुद के पीछे आता देख वह वहां से भागने लगा। उसको पकड़ने के लिए लोगों ने पीछा भी किया पर पकड़ नहीं सका। ऐसा लोगों का कहना है कि उसकी कहासुनी भी हुई और उसके बाद से वह फरार हो गया। इसके अलावा ग्रामीणों का कहना यह भी है कि उसने बच्चों को डांटा भी था और जब उन्होंने उससे सवाल किया कि क्यों मार रहे हो तब उसने कहा कि मेरे बच्चे हैं, मैं चाहे कुछ करूं।
19 दिसंबर को थी आरोपी के मालिक की शादी
आपको बता दें कि शहर के सीबीगंज में बिहार के रहने वाले मजदूर ने अपने मालिक से दुश्मनी निकालने को उनके परिवार के दो बच्चों की हत्या की कोशिश की। जहां एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। उसके बाद हत्या कर भागा आरोपी भी सड़क हादसे का शिकार होकर जान गंवा बैठा। सीबीगंज की खना गौंटिया निवासी फईम कश्मीर में भवन निर्माण व वेल्डिंग ठेकेदार है। बीते 19 दिसंबर को उसकी शादी थी।
पीलीभीत में शादी से पहले प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, लड़के के परिजनों ने घटना को बताया ऑनर किलिंग