सार

मेरठ में एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर एसएसपी प्रभाकर चौधरी को गरीबों का मसीहा बताकर उनका तबादला रुकवाने को कहा है। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर एसएसपी प्रभाकर चौधरी को गरीबों का मसीहा बताकर उनका तबादला रुकवाने को कहा है। युवक ने कहा अगर एसएसपी का ट्रांसफर नहीं रुकता है तो वो सुसाइड कर लेगा।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी गरीबों के मसीहा
बता दें कि एसएसपी कंट्रोल रूम में एक युवक का फोन आता है और वो कहता है कि एसएसपी प्रभाकर चौधरी गरीबों के मसीहा हैं। उनका ट्रांसफर हो गया तो मैं जान दे दूंगा। जिसके बाद से पुलिसकर्मी चौंक गए। इसके बाद इंस्पेक्टर ने उसी नंबर पर बात की तो युवक उनको रोकने की मांग पर अड़ा रहा। पुलिस के पूछने पर भी युवक ने यह नहीं बताया कि वह कहां से बोल रहा है। हालांकि पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आईपीएस प्रभाकर चौधरी मेरठ में एक साल नौ दिन एसएसपी रहे। अब उन्हें आगरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

योगी सरकार ने कई अफसरों का किया तबादला
बता दें कि एसएसपी प्रभाकर चौधरी का शनिवार को मेरठ से आगरा के लिए तबादला हो गया है। इसी को लेकर शान नाम के एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन पर प्रभाकर का ट्रांसफर रुकवाने की मांग की है। उसने कहा कि वह गरीबों के मसीहा थे।उन्होंने मुझे इंसाफ दिलाया था। यदि उनका ट्रांसफर हुआ तो वह अपनी जान दे देगा।

मेरठ के नए एसएसपी होंगे रोहित सजवान
प्रभाकर के तबादल के बाद, सोमवार से मेरठ के नए एसएसपी रोहित सिंह सजवान चार्ज संभालेंगे। आईपीएस रोहित सिंह सजवान मूलरूप से टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड के रहने वाले हैं। एसपी सिटी बरेली के बाद महाराजगंज के एसपी, गोरखपुर और फिर एसएसपी बरेली बनाया था। अब उनको मेरठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रोहित सिंह ने राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में अपने प्रशिक्षण के दौरान कई पदक और सम्मान जीते हैं।

कुकर्म के बाद की गई अगवा हुए बच्चे की हत्या, दो माह बाद भूसे के ढेर से मिला कंकाल में बदला शव