सार
अब कार चोर के संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एसओजी के जवान सहित 36 पुलिस वालों को संक्रमित कार चोर के संपर्क में आने पर क्वारंटाइन किया गया है। उधर नागफनी थाना इलाके में 15 अप्रैल को पुलिस व डॉक्टर पर पथराव के पांच आरोपियों के संक्रमित पाए जाने पर 47 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है
मुरादाबाद (Uttar Pradesh) । चोरी की कार के साथ एक शख्स को पकड़ना पुलिस को मुश्किलों में डाल दिया है। दरअसल चोर कोरोना से संक्रमित है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में चोर को पकड़ने वाली टीम और उनके साथ रहने वाले पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन दिया गया है। इनमें एसओजी के जवान सहित 36 शामिल हैं। बता दें चोर को थाना मैनाठेर की पुलिस ने दिल्ली नंबर की चोरी की एक कार के साथ पकड़ा था। कार चोर को पकड़ने वाली टीम में एसओजी जवान सहित सात लोग शामिल थे।
6 कैदी मिले हैं संक्रमित
सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में जेल में बंद कुल 6 कैदियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से पांच पुलिस व डॉक्टर पर हमले के आरोपी हैं, जबकि एक कार चोरी के आरोप में जेल में बंद है। अब इन कैदियों के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है।
मरीजों के संपर्क में आए जेल पुलिसकर्मी
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने मीडिया को बताया कि बवाल के दौरान जिले के नागफनी थाने के 47 पुलिसकर्मी संपर्क में आए थे। इनके अलावा कोतवाली थाने के लिए 3 और पुलिसकर्मी भी इसमें शामिल थे। सिविल पुलिस के अलावा जेल पुलिस के कर्मियों को भी क्वरंटाइन किया गया है। जेल पुलिस के दस कर्मी इसमें शामिल हैं। ये सभी पुलिसकर्मी भी इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे।
जिले में 73 पुलिसवाले क्वारंटाइन
अब कार चोर के संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एसओजी के जवान सहित 36 पुलिस वालों को संक्रमित कार चोर के संपर्क में आने पर क्वारंटाइन किया गया है। उधर नागफनी थाना इलाके में 15 अप्रैल को पुलिस व डॉक्टर पर पथराव के पांच आरोपियों के संक्रमित पाए जाने पर 47 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। इस तरह उपद्रवियों व कार चोर को गिरफ्तार करने वाले व उनके संपर्क में आने वाले 73 पुलिसकर्मियों को अब तक क्वारंटाइन किया गया है.