सार
काशी नगरी में भोलेनाथ के विवाहोत्सव के महापर्व महाशिवरात्रि पर पूरे काशी में हर-हर महादेव का नारा गूंजता रहा। महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब दूर दराज से काशी पहुंच रहा हैं। आधी रात से ही भक्तों की कतार लग गई। काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का रेला मध्यरात्रि से ही उमड़ने लगा हैं।
वाराणसी: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में उनके विवाहोत्सव के महापर्व महाशिवरात्रि पर पूरे काशी में हर-हर महादेव का नारा गूंजता रहा। महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब दूर दराज से काशी पहुंच रहा हैं। आधी रात से ही भक्तों की कतार लग गई। काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का रेला मध्यरात्रि से ही उमड़ने लगा हैं।
भक्तों के लिए की गई है ये व्यवस्था
इस बार गंगा की ओर से भी श्रद्धालुओं को आने के लिए नया मार्ग खोला गया है। शिव भक्त मां गंगा का जल लेकर सीधे बाबा के दरबार पहुंच रहे हैं। इसके अलावा गर्भ गृह में दर्शन करने के लिए सभी प्रवेश द्वारों से प्रवेश और किसी को परेशानी ना हो इसलिए उसी प्रवेश द्वार निकास की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जगह-जगह एलईडी लगाकर श्रद्धालुओं को गर्भ गृह का लाइव दिखाया जा रहा है। वहीं मैदागिन और गोदौलिया से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को अनुमति नहीं दी जा रही है।
गर्भगृह और मंदिर परिसर देख गदगद हुए भक्त
बाबा के दरबार में दूर दराज से पहुंचे शिव भक्तों का मन गदगद हो गया । भक्तों ने एशियानेट की टीम से बातचीत में कहा कि बाबा का दरबार बिल्कुल बदल गया है। हमारे पास शब्द नहीं है बाबा के दरबार का बखान करने के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा बाबा के गर्भगृह तक पहुंचने में जरा भी समय नहीं लग रहा है। वहीं भक्तों ने खुशी जाहिर करते हुआ कहा अभी तक हम ने स्वर्ण शिखर देखा था। लेकिन आज जब बाबा के दरबार में पहुंचे तो बाबा का गर्भगृह भी सोने की चमक से दमक रहा था।
व्यवस्था पर जनता ने जताई खुशी
दर्शन करने के बाद एक श्रद्धालु ने बताया कि अंदर बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई। लाइन से जाना है, कहीं रुकना नहीं है, कोई धक्का मुक्की नहीं हो रही है। गर्भ गृह के समीप जाकर आप जल अर्पण करेंगे साक्षात ज्योतिर्लिंग पर जल अर्पण हो रहा है। अद्भुत व्यवस्था है इसके लिए श्रद्धालुओं ने प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। बाबा का गर्भ गृह अंदर से भी अद्भुत हो गया है। अंदर से भी स्वर्ण मंडित बाहर से स्वर्ण मंडित था ही आज के दिन सभी उत्साह के साथ उमंग के साथ और हर हर महादेव के नारे के साथ सभी लोग दर्शन कर रहे हैं।
युवाओं ने मंदिर परिसर देख जताई खुशी, मोदी को दिया धन्यवाद
मंदिर में दर्शन करने के बाद युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला। दर्शन कर वापस लौट रही सृष्टि ने बताया कि मंदिर परिसर में मुझे इतना अच्छा लग रहा था कि बाहर निकलने का मन ही नहीं कर रहा था। बाबा ने सभी को अपने रंग में रंग दिया है। इस महाशिवरात्रि के अवसर में सभी पर बाबा की कृपा बनी रहे। सृष्टि ने बताया कि मंदिर प्रशासन की व्यवस्था बहुत ही अच्छी है। सभी को लाइन से आने जाने की व्यवस्था की गई हैं और मंदिर के अंदर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। सृष्टि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मोदी की कृपा से यह क्षेत्र विस्तृत बन गया है, पहले भक्तों को आने में बहुत दिक्कत होती थी। काफी घना क्षेत्र था। लेकिन अब काफी ज्यादा विस्तृत हो गया है यहां पर 4 से 5 लाख लोग एक बार में आ सकते हैं और दर्शन कर सकते हैं।
Mahashivratri 2022: प्रियंका गांधी ने मंदिर की लाइन में लगकर किए महादेव के दर्शन