सार

यूपी में डॉक्टर लिली सिंह को महानिदेशक परिवार कल्याण के पद तैनाती दी गई है। उन्हें डॉ. राकेश दुबे की बुधवार को हुई सेवानिवृत्ति के बाद इस पद पर तैनाती दी गई है। वहीं, एक अन्य फेरबदल में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ डॉ डीएस नेगी को महानिदेशक प्रशिक्षण का भी प्रभार सौंपा गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डॉ लिली सिहं को नया चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशक यानी डीजी हेल्थ बनाया गया है क्योंकि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. वेद व्रत सिंह रिटायर हो गए हैं। यूपी सरकार ने डॉ लिली सिंह को डीजी हेल्थ की कमान सौंपी है। वो अभी तक महानिदेशक परिवार कल्याण के पद पर तैनात थी। लेकिन अब उनकी तैनाती स्वास्थ्य एंव चिकित्सा महानिदेशक डॉ वेदव्रत सिंह की जगह पर की गई है। जो गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए। डॉ लिली सिंह वरीयत क्रम में सबसे वरिष्ठ हैं।

वर्मा को मिला डीजी परिवार कल्याण का चार्ज
वहीं महानिदेशालय में तैनात निदेशक स्वास्थ्य डॉ. रेनू वर्मा को महानिदेशक पद पर पदोन्नत करते हुए उन्हें परिवार कल्याण के महानिदेशक पद पर तैनाती दी गई है। अभी तक डॉ. लिली सिंह डीजी हेल्थ परिवार कल्याण थीं। ऐसे में डीजी परिवार कल्याण की जिम्मेदारी डॉ. रेनू को सौंपी गई है। इन नियुक्तों से संबंधित जानकारी स्वास्थ्य सचिव रविंद्र ने गुरुवार को आदेश जारी कर दी है। वहीं लोहिया संस्थान में बच्चों के लिए नेत्र क्लीनिक खोला गया है। इसमें छोटे बच्चों का आंखों संबंधी इलाज होगा। निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने गुरूवार को क्लीनिक का उद्घाटन किया। 

सातवें वेदन का जल्द से जल्द दिया जाए लाभ
इसके अलावा संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने कहा कि वेतन समिति साल 2016 की संस्तुतियों पर चकबंदी अधिकारी, आशुलिपिक ईसीजी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, फाइलेरिया निरीक्षक एवं अन्य संवर्ग की वेतन विसंगतियों पर निर्णय शीघ्र कराया जाए। साथ ही उन्होंने मांग की है कि कोविड संकट काल में काटे गए नगर प्रतिकर भत्ते की बहाली, समय पद पदोन्नति किया जाना, रिक्त पदों को भरा जाना, समाज कल्याण विभाग के संविदा शिक्षकों का नियमितीकरण किया जाना है। इसके अलावा उन सभी को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाने के साथ-साथ पिछले वर्ष की स्थानांतरण की विसंगतियों को दूर किया जाए।

कानपुर में जगन्नाथ यात्रा और जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर

यूपी में कई विभागों में ताबड़तोड़ तबादले, सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी इधर से उधर, देखिए पूरी सूची

सीएम योगी कराएंगे देवरिया के बेटे का इलाज, सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद लिया संज्ञान