सार

अलर्ट में बताया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद मंदिर पर फियादीन हमला कराने की फिराक में है। नेपाल में जैश के आतंकी सक्रिय होकर प्लानिंग कर रहे हैं।

JeM plan to attack Ram Temple: दशकों की कानूनी लड़ाई के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसी साल मंदिर निर्माण पूरा होने वाला है। लेकिन मंदिर बनने के पहले इस पर हमले की साजिश रची जा रही है। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में बताया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद मंदिर पर फियादीन हमला कराने की फिराक में है। नेपाल में जैश के आतंकी सक्रिय होकर प्लानिंग कर रहे हैं।

खुफिया एजेंसियों ने सिक्योरिटी बढ़ाने का दिया सुझाव

राममंदिर पर खुफिया एजेंसियों को टीप मिलने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। एजेंसियों ने अयोध्या के प्रमुख स्थलों व राममंदिर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का सुझाव दिया है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर हमले के लिए साजिश रच रहा है। नेपाल में जैश द्वारा फिदायीन दस्ता तैयार कर यहां प्लांट किया जा रहा है।

नेपाल के रास्ते दाखिल हो सकते हैं फिदायीन

जैश के फिदायीन नेपाल के रास्ते यूपी में दाखिल हो सकते हैं। एजेंसियों ने बार्डर पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। उधर, हमले की साजिश को देखते हुए अयोध्या में सिक्योरिटी को और टाइट करने का निर्देश जारी किया गया है। संदिग्धों पर नजर रखने को भी कहा गया है। 

मंदिर इसी साल बनकर हो जाएगा तैयार

अयोध्या में बन रहा राम मंदिर इसी साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि 1 जनवरी 23 को अयोध्या में राम मंदिर का पूर्ण निर्माण हो जाएगा। केंद्र सरकार व राज्य सरकार लगातार मंदिर निर्माण की मॉनिटरिंग कर रही है। 2020 में राममंदिर का शिलान्यास हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन व शिलान्यास किया था। दशकों के आंदोलन और कोर्ट में लंबी लड़ाई के बाद राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ है।

यह भी पढ़ें:

ओडिशा के राज्यपाल ने पुरी जगन्नाथ मंदिर को लेकर दिया विवादित सुझाव, जमकर हो रहा विरोध, बीजेपी की दो टूक नसीहत

नेपाल प्लेन क्रैश: खटारा सिस्टम बना 72 लोगों के मौत की वजह, इन फैक्ट्स को दरकिनार करना खतरनाक साबित हो रहा

नेपाल में हवाई सफर यानी मौत की यात्रा: कोई साल नहीं बीता जब एयरक्रैश न हुआ, तीन दशकों में 28 बार हादसा

DMK नेता ने राज्यपाल RN Ravi को बताया पानीपुरी बेचने वाला, बोले-अगर जयललिता जीवित होती तो वह यहां पीटे जाते