सार

कानपुर की किदवई नगर विधानसभा में विधायक की नाराजगी सामने आई। विधायक महेश त्रिवेदी ने निर्माण कार्य में गड़बड़ी देख कहा कि अधिकारियों ने कहा कि तुमको मुर्गा बनाया जाए। मोटी चैन पहन ली है औऱ पब्लिक परेशान है। 

कानपुर: किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी का रौद्र रूप दिखाई पड़ा। किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के बर्रा 2 में उन्होंने निर्माण कार्य में गड़बड़ी के बाद अधिकारी को मुर्गा बनाने की धमकी दी। 

जेई और ठेकेदार पर जताई नाराजगी
सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर विधायक महेश त्रिवेदी वहां पहुंचे हुए थे। उन्होंने नगर निगम के जेई और ठेकेदार को फटकार लगाई। विधायक ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जेई सुमेर यादव और ठेकेदार पप्पू भदौरिया के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। आपको बता दें कि यहां इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को देखते हुए विधायक ने अधिकारी को मुर्गा बनाने की भी बात कह डाली। इतना ही नहीं भ्रष्टाचार के मामले के खिलाफ विधायक ने कानपुर नगर आयुक्त को पत्र लिखा। 

'मोटी चैन पहन ली, मुर्गा बनवाया जाए तुमको'
इंटरलॉकिंग समेत तमाम कार्यों में गड़बड़ी के बाद पहुंचे विधायक ने जैसे ही जेई सुमेर यादव का नाम सुना तो कहा कि सबसे ज्यादा बदमाश है ये। इसके बाद उन्होंने कहा कि इनकी सभी कमियों को शासन में लिखकर दिया जाए। तुम्हारा ठेकेदार कहा है। तुम लोग पैसा कमाने के अलावा पब्लिक की नहीं सुनते हो। सभी चीजे लिखकर उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाला जाए। पूरी पब्लिक परेशान है लेकिन कोई सुनने वाला नही हैं। सभी पैसा कमाने के चक्कर में लगे हुए हैं। मोटी चैन पहन ली, पैसा कमा लिया पब्लिक की कोई चिंता नहीं है। पार्टीबंदी भी की जा रही है। मोहल्ला परेशान हो गया है। इसको खुदवाकर दिखवाया जाए। मामले में नगर आयुक्त को रिपोर्ट दीजिए। नाला भी ऊंचा है उसको लेकर भी कई बार कहा गया लेकिन किसी ने नहीं सुना। हम तुमको मुर्गा बनाए। इतना पैसा कहा ले जाओगे। 

तिकुनिया हिंसा: आशीष मिश्र की जमानत रद्द होने पर हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने भेजा मेल, जिला जज को दिए गए ये निर्देश

पैसेंजर ट्रेन में बीजेपी सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं, 30 किमी के सफर में अलग-अलग डिब्बों में जाकर जाना हाल

एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को उठाया, परिजनों ने कहा-बहाने से घर में घुसे थे लोग

602 मंदिर, 265 मस्जिद और 175 डीजे संचालकों को दिया गया नोटिस, सीएम योगी के निर्देश के बाद एक्शन में अधिकारी