सार

यूपी के जिले कानपुर में 48 घंटे के बाद दूसरा केस संक्रमण का मामला सामने आया है। दो दिन पहले कोलकाता से वापस आए आईआईटी का छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले आगरा के बाद अब कानपुर में आईआईटी का छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला है। शहर में 48 घंटे के बाद दूसरा केस पॉजिटिव सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि वह दो दिन पहले ही कोलकाता से लौटा है और एहतियातके तौर पर आईआईटी कैंपस में उसकी कोविड की जांच की गई। सोमवार रात रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया है। फिलहाल संक्रमण किस वैरिएंट का है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। इसकी जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा है। दूसरी ओर आईआईटी प्रशासन इसको लेकर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।

छात्र को आईआईटी कैंपस में ही किया आईसोलेट
एसीएमओ डॉ सुबोध प्रकाश का कहना है कि रविवार को छात्र कोलकाता से आईआईटी कैंपस लौटा था। आईआईटी प्रशासन की जांच में रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई और फिर उसके बाद आरआरटी टीम को कैंपस में भेजा गया। वहां पहुंचने के बाद टीम ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल कलेक्ट कर लिया है। उन्होंने आगे बताया कि छात्र को अभी कैंपस में ही आइसोलेट किया है। इसके अलावा छात्र के संपर्क में आने वाले की भी पहचान की जा रही है। इससे पहले 25 दिसंबर को दिल्ली से लौटा युवक कोविड पॉजिटिव पाया गया था। वह शहर के नेहरू नगर में रहता है। 

मेरठ, आगरा में भी आ चुके है कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले आगरा में 23 दिसंबर को चीन से लौटा कारोबारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सर्दी-जुकाम होने की वजह से कारोबारी ने प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच कराई थी। जिसके बाद जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कारोबारी के घर पहुंची और उसके संपर्क में आने वाले लोगों को भी ट्रैस किया जा रहा है। 30 दिन बाद आगरा में यह पहला केस मिला है। इसके अलावा मेरठ में भी पांच साल के बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। बता दें कि कोविड की दूसरी लहर में कोविड में सैकड़ों मामले सामने आए थे। आईआईटी कैंपस कोविड का हॉट-स्पॉट रहा है। यहां से विदेश और देश के दूसरे कोनों से छात्रों और स्टाफ का आना-जाना लगा रहता है। फिलहाल कोविड को लेकर आईआईटी प्रशासन ने सभी छात्रों को अलर्ट करने के साथ मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।

आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर युवती से गैंगरेप, 3 लड़कों ने घंटों तक छात्रा से की दरिंदगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

विदेश के बाद देश में रोड शो करेगी योगी टीम, 7 बड़े शहरों में जाएंगे CM समेत कई मंत्री, जानिए पूरा प्लान

रायबरेली जेल में ड्यूटी से लौटने के बाद सिपाही को 5 वार्डरों ने पीटा, खाने में मिलावट को लेकर किया बड़ा खुलासा

3 जनवरी से यूपी में शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा से विपक्षी दल कर रहे किनारा, जानिए क्या है वजह