सार
यूपी के जिले कानपुर की कराची खाना स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के 11 लॉकर से अबतक पौने चार करोड़ के जेवर चोरी होने के मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद से पीड़िता के अंदर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिसे लेकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की। बुधवार को प्रदर्शन करने वालों ने बैंक के नाम के बोर्ड के ऊपर चोर बैंक ऑफ इंडिया का पोस्टर लगा दिया।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराचीखाना शाखा से अबतक 11 लॉकरों से करीब पौने चार करोड़ के जेवर चोरी को लेकर ग्राहकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कई दिनों से इस शाखा से ऐसे ही जेवर और पैसे लॉकरों से खाली हो रहे है। जिसके बाद से जेवर चोरी को लेकर ग्राहकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रोजना एक या दो लॉकर खाली निकल रहे हैं। ग्राहकों की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने वाले आरोपित बैंक मैनेजर और लॉकर मैनेजर समेत पांच लोग भले ही जेल भेजे जा चुके हैं। लेकिन रोष अभी कम नहीं हो रहा है। बुधवार को प्रदर्शन करने वालों ने बैंक के नाम के बोर्ड के ऊपर चोर बैंक ऑफ इंडिया का पोस्टर लगा दिया।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बीते कई दिनों से बैंक में हंगामे की स्थिति बन रही है। बैंकों के लॉकरों से गायब हो रहे रुपए और जेवर को लेकर बुधवार को तो प्रदर्शनकारियों ने जब बोर्ड के ऊपर चोर बैंक ऑफ इंडिया का पोस्टर चिपका दिया। इस दौरान बैंक के गार्ड से प्रदर्शन करने वालों के बीच तीखी झड़प भी हुई। कराचीखाना शाखा में मंगलवार को एक और लॉकर से लाखों के जेवर और डॉलर गायब मिलने के बाद कुल 11 मामले हो चुके है। अबतक लॉकरों से 3.72 करोड़ रुपये के जेवर चोरी हो चुके हैं।
जेवर खरीदने वाले सराफा कारोबियों की तलाश जारी
इस बैंक में हो रही चोरी को लेकर पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड लॉकर मैनेजर शुभम मालवीय और बैंक मैनेजर समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। हालांकि अभी तक पुलिस सभी लॉकरों के जेवर बरामद नहीं कर सकी है, पूछताछ के बाद जेवर खरीदने वाले सराफा कारोबारियों की तलाश की जा रही है। बीते मंगलवार को भी एक और घटना सामने आने के बाद बैंक अफसरों ने पल्ला झाड़ लिया और पुलिस में शिकायत करने में बैंक कर्मचारी ने पीड़ित का सहयोग नहीं किया।
प्रदर्शनकारियों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन
मंगलवार को बैंक से 11वें लॉकर में जेवर गायब होने के बाद से बुधवार की सुबह सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के रीजनल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस मामले में लॉकर चोरी सघंर्ष समिति बनाकर विरोध जताया जा रहा है। बुधवार को प्रदर्शन करने वालों ने बैंक के नाम के बोर्ड के ऊपर चोर बैंक ऑफ इंडिया का पोस्टर लगा दिया। इसके बाद पीड़ितों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बैंक ने लोगों के विश्वास को तोड़ा है और जो जेवर उन्होंने अपनी बेटी की शादी या बेटे का भविष्य बनाने के लिए बैंक के लॉकर में रखे थे। उन्हें गायब कर दिया गया है।
हमीरपुर के गुटखा व्यापारी के आवास पर सीजीएसटी का छापा, नोट गिनने के लिए बैंक से मंगाई मशीन
लखनऊ एयरपोर्ट पर डेढ़ करोड़ से अधिक का सोना हुआ बरामद, यात्री साथ एयर इंडिया का बस चालक भी गिरफ्तार
कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर होगी अहम बैठक, सीएम योगी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद
कन्नौज में झाड़ियों में पुआल से ढका मिला किसान का शव, परिजनों ने 2 लोगों पर लगाया आरोप