सार

सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अलग रह रहे परिवार के सदस्य पार्टी के मुखिया के निधन के बाद एक-दूसरे के करीब आते दिख रहे हैं। सपा संरक्षक के छोटे भाई शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी सबको साथ लेकर चलते थे और मैं भी उसी राह पर चलूंगा। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद परिवार के अलग रह रहे लोग एक-दूसरे के करीब आते दिख रहे है। पूर्व रक्षामंत्री व सपा संरक्षक के छोटे भाई और पीएसपीएल प्रमुख शिवपाल यादव ने अपने भतीजे अखिलेश यादव के लिए बड़ा इशारा किया है। उन्होंने कहा कि वह अब सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं और अपने दिवंगत बड़े भाई मुलायम सिंह यादव द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहते हैं। दरअसल सैफई में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेताजी ने समाजवाद की एक नई गाथा लिखी थी। उन्होंने आगे कहा कि उनकी विचारधारा अमर रहेगी, वह सबको साथ लेकर चलते थे, मैं भी उसी राह पर चलूंगा।

नेताजी के निर्देश पर लिया जीवन का हर फैसला
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने जीवन में हर फैसला केवल नेताजी के निर्देश पर लिया। इतना ही नहीं अलग हुए भतीजे अखिलेश यादव के लिए भी शिवपाल ने भावनात्मक संदेश में कहा कि अखिलेश में नेताजी की झलक दिखाई देती है। आगे कहते है कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वह संभालेंगे। इसी दौरान उनसे जब भविष्य के बारे में पूछा तो शिवपाल ने कहा कि इस बारे में बात करने का सही समय नहीं है। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि वह जो भी फैसला लेंगे वह सभी की सहमति से होगा।

सपा 21 अक्टूबर को देगी नेताजी को श्रद्धांजलि
नेताजी के निधन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अब पार्टी के साथ-साथ परिवार की भी जिम्मेदारी भी संभालनी होगी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के कंधों पर बोझ कई गुना बढ़ा दिया है। पार्टी और परिवार को एक साथ रखने की चनौती का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा कहा जाता है कि यादव परिवार और समाजावादी पार्टी अब तक कमोबेश एक इकाई के रूप में मौजूद रहे हैं। बता दें कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और पदाधिकारियों को पत्र लिखकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को एक साथ पूरे उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 

Mulayam Singh: नेताजी को श्रद्धांजलि देगी समाजवादी पार्टी, 21 अक्टूबर को पूरे राज्य में आयोजित होगा कार्यक्रम

बिहार के CM नीतीश कुमार के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर वायरल, लोग बोले- ऐसा लग रहा नेताजी खुद बैठे हैं

मुलायम सिंह को मुखाग्नि देने के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा संदेश

मुलायम सिंह की अस्थियां लेने के बाद अखिलेश यादव ने परिवार संग कराया मुंडन, नेताजी को यादकर किया भावुक ट्वीट

अखिलेश यादव सैफई में लेकिन नहीं करेंगे किसी से मुलाकात, जानें इसके पीछे की वजह