सार

यूपी के महोबा में दहेज हत्या का केस दर्ज होने के बाद एक पति ने पत्नी की चिता में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। अकौना निवासी युवक की शादी 2016 में उमा से हुई थी। जिसके बाद बीते दिनों उमा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में जैतपुर कस्बे के बाईपास मोहल्ला में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां विवाहित के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद उसके पति ने भी जान देने का प्रयास किया। लोगों का कहना है कि पत्नी की इस तरह अचानक हुई मौत के बाद पति को ऐसा सदमा लगा का वह अंतिम संस्कार के दौरान उसने जलती चिता में कूदकर जान देने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। 

2016 में हुई थी शादी 
जैतपुर कस्बा निवासी बृजेश कुशवाहा के अजनर थाना अंतर्गत अकौना गांव के निवासी युवक की शादी उमा के साथ हुई थी। 2016 में हुई शादी के बाद उमा का शव बेडरूम में फर्श पर पड़ा मिला। उमा के गले में दुपट्टे का फंदा कसा हुआ था। महिला की मौत के बाद बृजेश पर उसके सुसरालवालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मकदमा दर्ज करवाया। 

ससुरालवालों पर लगा पैसे मांगने का आरोप
मृतका उमा की मां तेज कुंवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। आरोप लगाया गया कि तकरीबन एक सप्ताह पहले उसकी बेटी के साथ ससुरालवालों ने पैसों की मांग को लेकर मारपीट की थी। इसके बाद उनके द्वारा किसी तरह रिश्तेदारों से 70 हजार रुपए एकत्र कर दामाद को दिया गया था। इसके बाद उनकी बेटी की मौत की जानकारी उन्हें लगी। 

जांच में जुटे अधिकारी
वहीं मामले को लेकर बृजेश ने आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है। मामले में कुलपहाड़ थाने के नायब तहसीलदार पंकज गौतम के द्वारा परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। वहीं शव का पंचायतनामा करवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

जेई ने रखी डिमांड, कहा- चाहिए तबादला तो बीवी को भेजो पास, लाइनमैन ने परेशान होकर दे दी जान

अखिलेश को लग सकता है बड़ा झटका, शिवपाल के बाद आजम खान कह सकते हैं अलविदा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से एनआईए की टीम ने की पूछताछ, बढ़ सकती है देशद्रोह की धारा