सार
पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार तैयारी जारी है। हालांकि इस बीच माना जा रहा है कि अग्रिम जमानत को लेकर उनकी और परिवार का प्रयास जारी है। फिलहाल अभी तक इसको लेकर कोई अर्जी नहीं लगाई गई है।
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर शिकंजा कसने को लेकर लगातार तैयारी जारी है। उनकी मीट फैक्ट्री और हॉस्पिटल में सील लगाने के बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर भी तैयारी शुरू हो चुकी है। जिसके बाद अब पुलिस जल्द ही पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर सकती है।
गिरफ्तारी वारंट लेने की तैयारी जारी
पुलिस हाजी याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमराज और फिरोज का गिरफ्तारी वारंट लेने की तैयारी में लगी हुई है। पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि गुरुवार को कोर्ट में गिरफ्तारी वारंट के लिए अर्जी भी लगाई जाएगी। वहीं इस बीच मुकदमे में याकूब की मीट फैक्ट्री के मैनेजर मोहित त्यागी का नाम भी शामिल कर लिया गया है। एसपी देहात केशव कुमार के अनुसार मैनेजर मोहित त्यागी की घेराबंदी भी शुरू कर दी गई है।
अग्रिम जमानत लेने की हो रही तैयारी
पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज होने के बाद याकूब और उसका परिवार फरार चल रहा है। इस बीच चर्चाएं यह भी हैं कि याकूब का परिवार कोर्ट से अग्रिम जमानत लेने की तैयारी में जुटा है। पुलिस इसी को कारण मान रही है जिसकी वजह से शायद नोटिस का जवाब नहीं दिया गया है। फिलहाल अभी तक कोर्ट में याकूब के पक्ष में अग्रिम जमानत की अर्जी नहीं लगाई गई है।
बड़ी कार्रवाई के आसार
पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। उनके हापुड़ रोड पर बने माय सिटी हॉस्पिटल पर डिप्टी सीएमओ डॉ जावेद हुसैन एवं डॉ सुधीर कुमार के नेतृत्व में सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर नौचंदी थाने की पुलिस फोर्स को भी साथ में भेजा गया। बताया गया कि यह हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था। वहीं इससे पहले मीट फैक्ट्री पर भी छापेमारी की गई थी। वहां पुलिस ने फैक्ट्री से तकरीबन 5 करोड़ रुपए का मीट बरामद किया था। वहीं पुलिस ने मौके से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित
सेंट्रल बैंक में 23 दिनों में 7 ग्राहकों के लॉकर से हुई चोरी, जमकर देखने को मिला हंगामा