सार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 54 हजार वोटों से उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को हरा दिया है। कांग्रेस के निर्मला गहतोड़ी उनके सामने चुनाव लड़ रही थी, लेकिन उनकी जमानत तक जब्त हो गई है।

उत्तराखंड: उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इसी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा सीट से जीत हासिल कर ली है। उन्होंने  कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी सहित सपा प्रत्याशी मनोज कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को पछाड़ते हुए जीत का परचम लहराया है। शुरूआईत से आगे चल रहे है धामी ने आखिरकार चंपावत में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को करीब 54 हज़ार वोटों से जीत हासिल की है।

57 हजार वोटों से आगे चल रहे सीएम पुष्कर धामी
चंपावत सीट से चुनाव लड़ रहे सीएम पुष्कर सुबह आठ बजे तक 3600 वोटों से आगे चल रहे थे, लेकिन महज चंद घंटों के अंतराल के बाद मौजूदा समय में वे पुष्कर सिंह धामी 57268 वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी को सिर्फ 3147 वोट मिले हैं। 

हार के बावजूद सीएम बने थे पुष्कर धामी
आपको बताते चलें कि बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था। इसमें बीजेपी को जीत का सामना करना पड़ा था।  हालांकि, धामी खुद खटीमा से चुनाव हार गए थे। इसके बावजूद पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया। ऐसे में अब वे चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव में मैदान में हैं। 

9 मई को चंपावत सीट से धामी ने किया था नामांकन
आपको बताते चलें कि सीएम पुष्कर धामी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के निर्मल गहतोड़ी से है। इसके अलावा सपा से मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी चुनाव लड़ रहे हैं। सीएम पुष्कर धामी ने 9 मई को चंपावत सीट से नामांकन किया था। इसके बाद वे यहां से पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के साथ प्रचार करने पहुंचे थे। पुष्कर सिंह धामी खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गए थे।  ऐसे में उन्हें सीएम बने रहने के लिए 6 महीने के अंदर विधानसभा पहुंचना जरूरी था। सीएम धामी के लिए पिछले महीने चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद चंपावत सीट पर उपचुनाव हुआ।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी को सौंपी अलकनंदा होटल की चाभी, कहा- पीएम मोदी से मिली ये सीख