सार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से यूपी पुलिस के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने कहा, यूपी में बीते दिनों नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान यूपी पुलिस ने लोगों के साथ ज्यादती की। प्रदर्शन करने वाले 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए, जबकि एक भी पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ।
लखनऊ (Uttar Pradesh). कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से यूपी पुलिस के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने कहा, यूपी में बीते दिनों नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान यूपी पुलिस ने लोगों के साथ ज्यादती की। प्रदर्शन करने वाले 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए, जबकि एक भी पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने आयोग को 31 पेज की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। कांग्रेस ने आयोग से जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने और व्यापक कार्रवाई करने की मांग की है।
9 बिंदुओं पर कांग्रेस ने आयोग को किा सूचित
राहुल और प्रियंका के साथ सोमवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मुलाकात कर यूपी में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के मानवाधिकार हनन के संबंध में जानकारी दी। पार्टी के वरिश्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया, आयोग ने करीब आधे घंटे तक हमारी बात सुनी। आयोग को घटनाओं के बारे में 9 बिंदुओं को लेकर सूचित किया गया। कुछ बिंदुओं पर विभिन्न घटनाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई। यूपी में दिन दहाड़े मानवाधिकारों का हनन हो रहा है।
आरएसएस के लोग पुलिस बनकर दे रहे धमकी
सिंघवी ने कहा, यूपी में 23 लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को लेकर केस दर्ज किया गया है। जबकि एक भी पुलिसकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। लोगों को गोली लगी है और उन पर चोट के निशान हैं। यहां तक कि प्रशासन को दोषी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के नाम तक दिए गये, वीडियो भी है लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। आरएसएस के लोगों को ‘मित्र पुलिस’ में शामिल किया गया है। एक व्यक्ति की फोटो बीजेपी के पोस्टर पर उसके नेता के रूप छपी है, लेकिन एक वीडियो में वह ‘मित्र पुलिस’ बनकर हाथ में डंडा लिए गाड़ी से उतरता है और धमकी देता है कि विरोध करेंगे तो कार्रवाई होगी।