सार
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने रामपुर से विधायक आजम खान से गंगाराम अस्पताल में मुलाकात की है। अखिलेश यादव की आज़म खान से जेल से छूटने के बाद पहली मुलाकात है।
लखनऊ : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने रामपुर से विधायक आजम खान से मुलाकात की है। अखिलेश यादव ने सपा विधायक से सर गंगाराम अस्पताल में मुलाकात की है। आजम खान को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात की है।
दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात
वहीं सपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। यह सीट आजम खान के इस्तीफे से ही खाली हुई थी। खबर है कि अखिलेश यादव इस सीट से आजम खान के परिवार के ही किसी सदस्य को मैदान में उतारने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए उनकी पत्नी, बहू या परिवार के किसी अन्य सदस्य पर भी विचार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि अखिलेश और आजम खान के बीच इस संबंध में भी चर्चा हुई है।
जेल से बाहर आने के बाद पहली बार मिले अखिलेश
बता दें कि जेल से छूटने के बाद अखिलेश यादव पहली बार आज गंगाराम अस्पताल में जाकर आज़म खान से मुलाकात की है। वहां पर कपिल सिब्बल भी मौजूज थे। बता दें कि पिछले काफी दिनों से आजम खान की पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरें सुर्खियों में थी। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात के पीछे कपिल सिब्बल को ही सूत्रधार माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि अखिलेश और आज़म को मिलाने वाले सिब्बल ही है, वो इन दोनों के बीच संकट मोचक बनकर आए है। बता दें कि सिब्बल ही सुप्रीम कोर्ट में आजम खान के वकील थे, जहां से उन्हें जमानत मिली है।
आजम से शिवपाल ने जेल में की थी मुलाकात
बता दें कि आजम खान से शिवपाल सिंह यादव ने जेल जाकर मुलाकात की थी। इतना ही नहीं जेल से बाहर आने के बाद भी शिवपाल उनके स्वागत के लिए सीतापुर जेल पहुंचे थे और लखनऊ में दोनों के बीच मुलाकात भी हुई थी।
कपिल सिब्बल बने संकट मोचक, आज़म खान और अखिलेश यादव की हो सकती है मुलाकात