सार
यूपी के एटा में दो रोडवेज बसों में भीषण टक्कर होने से 22 लोग घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है इसलिए मौत का आंकाड़ा अभी बढ़ भी सकता है। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
एटा: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। बीते कई दिनों में राज्य के अनेक जिलों में सड़क हादसे की दुर्घटना देखने को मिली है। तेज रफ्तार गाड़ियों के चलते हादसे का शिकार बन रही है। इसी कड़ी में राज्य के एटा जिले में दो रोडवेज बसों की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं दूसरी ओर बस में सवार करीब 22 यात्री घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इतना ही नहीं घायल यात्रियों में 6 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है। बाकी बचे अन्य लोगों का इलाज एटा के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
पीछे से आ रही बस ने खड़ी बस में मारी टक्कर
जानकारी के अनुासर यह पूरा मामला एटा जिले के थाना मलवान क्षेत्र के एनएच-34 पर सैथरी के पास का है। जहां कन्नौज डिपो व सिकंदराराऊ डिपो की बस में भीषण भिड़ंत हुई। ऐसा बताया जा रहा है कि एक रोडवेज बस खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी समेत इलाके के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में करीब 22 लोग घायल हुए है और एक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौत का आंकाड़ा बढ़ सकता
एसएसपी उदयशंकर सिंह ने बताया कि हादसे में एक यात्री की मौत हुई है। सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को आगरा रेफर किया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसे में मौत का आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है क्योंकि 6 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें आगरा रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। साथ ही घायल लोगों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। राज्य में कई ऐसे मामले देखने को मिल रहे कि तेज रफ्तार गाड़ियां हादसे का शिकार हो रही है। बीते कई दिनों में जितनी भी सड़क दुर्घटना हुई है, उनमें कई लोगों ने अपनी जान गवाई है।