सार
लॉकडाउन में तीन दिनों से भूख से तड़प रहे एक परिवार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मदद की गुहार लगाई। वित्त मंत्री उस परिवार की मदद को तुरंत एक्टिव हुई और महज 1 घंटे के भीतर उस परिवार को भोजन व राशन सामग्री पहुंचाई गई
नोएडा(Uttar Pradesh). लॉकडाउन में तीन दिनों से भूख से तड़प रहे एक परिवार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मदद की गुहार लगाई। वित्त मंत्री उस परिवार की मदद को तुरंत एक्टिव हुई और महज 1 घंटे के भीतर उस परिवार को भोजन व राशन सामग्री पहुंचाई गई । गृहमंत्री की इस दरियादिली की पूरे इलाके में प्रशंसा हो रही है। वहीं वित्तमंत्री से मदद पाने वाला परिवार खुशी से गदगद है।
नोएडा के निठारी के पंडित मोहल्ले में रहने वाले इस परिवार के सदस्य किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। परिवार में एक पीडि़त महिला की चौदह वर्ष की बेटी है जो बीमार है। एक महिला के पति की मौत हो चुकी है और उनके दो बच्चे हैं। परिवार में दो लड़कियां भी हैं, लेकिन कमाने वाला कोई नहीं है। पिछले तीन दिनों से घर में अन्न का एक दाना भी नहीं था। सभी जगह से मदद मांगने के बाद जब उन्हें कोई मदद नहीं मिली तो उन्होंने एक पड़ोसी के माध्यम से वित्त मंत्रालय और PMO ऑफिस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करवाया। ट्वीट करने के कुछ ही देर बाद उनके घर राशन व भोजन पहुंचाया गया।
ट्वीट देखते ही एक्टिव हुईं वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ट्वीट की जानकारी होते ही वह इस पर एक्टिव हो गईं। उन्होंने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा को फोन किया और पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए कहा। महेश शर्मा ने ये कार्य अपने प्रतिनिधि संजय बाली को सौंपा। जिसके बाद भाजपाइयों ने एक घंटे में पीड़ित परिवार को खोज निकाला और उनके लिए भोजन तथा राशन की व्यवस्था की।
किसी को भूखा नहीं रहने देंगे- सांसद
गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा के मुताबिक, वित्तमंत्री का शनिवार को फोन आया था। उन्होंने पीडि़त परिवार की मदद के लिए कहा, जिसके बाद परिवार के सदस्यों के लिए भोजन और राशन की व्यवस्था की गई है। जिले में किसी को राशन की समस्या है तो वह मेरे कार्यालय पर संपर्क कर सकता है। हम किसी को परेशान नहीं होने देंगे।