सार

यूपी के बिजनौर कोर्ट में तैनात एक स्टेनोग्राफर को अपहरण कर कुछ लोग जबरन शादी कराने की फिराक में थे। लेकिन उनके मनसूबे पूरे नहीं हो पाए। इसकी सूचना पर पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई और युवती समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि युवती की शादी 14 मई 2021 को युवक से होनी थी।

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में इन दिनों शादी को लेकर कई अनोखे मामले सामने देखने को मिल रहे है। कोई मामूली बात से शादी करने से मना कर रहा तो किसी को मनमर्जी दहेज नहीं मिला तो मना कर रहा। किसी को अपने पंसद की बाइक नहीं मिली तो शादी से मना कर दिया। इस तरह की कई वजह है जिससे लोगों ने शादी से मना कर दिया। लेकिन दूसरी तरफ किसी का अपहरण कर जबरन शादी कराने के मामले भी सामने आए है। ऐसा ही कुछ राज्य के बिजनौर जिले में हुआ है। जहां एक स्टेनोग्राफर का अपहरण कर जबरन शादी कराने की कोशिश की गई। 

हथियार के दम पर युवक की करा रहे शादी
जिले में सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय चांदपुर में तैनात स्टेनोग्राफर अंकुर का गुरुवार सुबह कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया। उसके बाद हथियारों के बल पर एक युवती के साथ शादी कराने की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन अंकुर की जबरन शादी होने की सूचना पुलिस को मिल गई। जिसके बाद पुलिस ने चार घंटे बाद अंकुर को नजीबाबाद में आर्य कन्या इंटर कॉलेज के पास से बरामद कर लिया और युवती सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

मां की मौत के कारण युवक की टली थी शादी
इस मामले में एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि मामले में प्रियंका पुत्री स्व. जगतवीर सिंह निवासी गांव मंडौरा थाना नूरपुर, अंकुल निवासी मुराहट थाना शिवालाकलां, सुमित निवासी मंडौरा को गिरफ्तार किया है। प्रियंका का भाई सचिन, रणवीर और कपिल निवासी मुराहट मौके से फरार हो गए। उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तारी के समय प्रियंका की अंकुर के साथ शादी कराने की तैयारी चल रही थी। ऐसा बताया जा रहा कि 14 मई 2021 को प्रियंका की शादी अंकुर से होनी थी। शादी के कार्ड छप चुके थे, लेकिन अंकुर की मां की मौत होने की वजह से शादी टल गई। उसके बाद किसी बात में विवाद हुआ और अंकुर ने शादी करने से मना कर दिया था। 

इटावा में दो फेरों के बाद लड़की ने मामूली बात पर शादी से किया मना, वर पक्ष ने थाने में दी तहरीर

रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर पहुंचे पीएम मोदी, कहा- हम केवल डिग्री धारक युवा न करें तैयार