सार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने औरैया में मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने लखीमपुर की घटना को लेकर कहा कि किसानों को कुचलने के मामले में आरोपी जेल से बाहर आ गया है। जो पैरवी मामले में सरकार की ओर से होनी चाहिए थी वह नहीं हुई। 

औरैया: अखिलेश यादव ने औरैया में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिधर भी देख रहा हूं सर पर लाल टोपी दिखाई दे रही है। जिस तरह का माहौल यूपी का बना है पहले चरण से ही भाजपा का सफाया होना शुरु हो चुका है। दूसरे चरण में भी भाजपा का सफाया हो चुका है। जो लोग गर्मी निकाल रहे थे पहले चरण के बाद ही उनके नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए है। बुदेंलखंड, हमीरपुर, झांसी महोबा में जो जनसमर्थन दिखा उसके बाद भाजपा के नेता सन्न पड़ गए। भाजपा के नेता धीरे-धीरे शून्य हो जाएंगे। जनता इसलिए इनके खिलाफ है क्योकि जो वादा भाजपा ने किए थे वह जुमला निकले। जो मदद किसानों और गरीबों की होनी थी उनके साथ धोखा हुआ। 

अगर आप इनके नेताओं के भाषण सुनेंगे तो उनमें झूठ ही मिलेगा। छोटे नेता छोटा झूठ बोल रहे हैं तो बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं। सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं। 28 बैंकों का पैसा लेकर भाग गया और अभी तो और भी भागने वाले हैं। 

किसानों को कुचलने और उनके पालने पोसने वाले जाएंगे जेल
अखिलेश यादव ने कहा कि मंत्री पुत्र जिसने गाड़ी से किसानों को कुचला था उसको जमानत मिल चुकी है। जो पैरवी सरकार को करनी चाहिए थी वह पैरवी नहीं हुई। एक अदालत से भले ही जमानत मिल गई हो लेकिन जनता की अदालत बताए कि उसे जमानत मिलनी चाहिए थी की नहीं। लेकिन जिसे जमानत दिलवा दी है हम भरोसा दिलवाते हैं ऐसी पैरवी होगी जिसने किसानों को कुचला वह भी जेल जाएगा और उनको पालने पोसने वाले भी  जेल जाएंगे।

किसानों को धान की कीमत नहीं मिली। खाद, डीएपी भी किसी को नहीं मिल पाई। यहां तक बोरी में से चोरी हो गई। जब से चुनाव शुरु हुआ तब से हम लाल पोटली लेकर चल रहे हैं। आप भी हमारे साथ अन्न संकल्प लीजिए और भाजपा को हराइए व हटाइए।  

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

संत रविदास जयंती पर वाराणसी पहुंचे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब के सवाल पर बिना जवाब दिए बढ़े आगे

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 22 फीसदी उम्मीदवारों पर हैं आपराधिक मामले, सपा ने उतारे सबसे ज्यादा दागी

करहल में केंद्रीय मंत्री और BJP प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हमला, कहा-खेतों से निकले सपाइयों ने तोड़ी गाड़ी

सीएम योगी बोले- हम प्रयास कर रहे अन्नदाता भी परेशान नहीं होगा, गौ माता भी नहीं कटेगी