सार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 3 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई इस लिस्ट में सेवापुरी, राबर्ट्सगंज और दुद्धी से उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। इस बीच बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी पहुंचकर संत रविदास मंदिर में माथा भी टेका। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर 3 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। जारी की गई इस लिस्ट में सेवापुरी, राबर्ट्सगंज, दुद्धी(अजजा) से प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। पार्टी ने सेवापुरी से नीलरतन सिंह पटेल, राबर्ट्सगंज से भूपेश चौबे, दुद्धी से रामदुलार गौड़ को टिकट दिया गया है। 

यूपी में पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है। इसी बीच भाजपा और अन्य दल शेष बची सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में पार्टी ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। यूपी में इस समय तीसरे चरण के लिए सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पार्टी की ओर से स्टार प्रचारक बनाए गए नेता लगातार क्षेत्र में जाकर जनता से वोट अपील कर रहे हैं। इस बीच भाजपा ने तीन सीटों से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने यह सूची बुधवार 16 फरवरी को जारी की गई है।

सीएम योगी पहुंचे वाराणसी
संत रविदास जयंती के मौके पर बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में संत रविदास मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। यहां उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा के आगे अपना माथा टेका और पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने साधु संतों से बात की। इस दौरान सीएम ने लंगर भी खाया। यूपी चुनाव के बीच सीएम योगी के वाराणसी पहुंचने को राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सभी को रविदास जयंती की बधाई दी। इसी के साथ कहा कि उनकी सरकार यहां विकास के कई कार्यों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

संत रविदास जयंती पर वाराणसी पहुंचे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब के सवाल पर बिना जवाब दिए बढ़े आगे

करहल में केंद्रीय मंत्री और BJP प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हमला, कहा-खेतों से निकले सपाइयों ने तोड़ी गाड़ी

सीएम योगी बोले- हम प्रयास कर रहे अन्नदाता भी परेशान नहीं होगा, गौ माता भी नहीं कटेगी

लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा हुए जेल से रिहा, जमानत की याचिका पर हुई सुनवाई