सार
यूपी चुनाव के बीच रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के खिलाफ कुंडा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। राजा भैया पर मारपीट और जातिगत टिप्पणी का आरोप लगाते हुए यह मुकदमा दर्ज करवाया गया है। बीते दिनों हुए मतदान के बाद सपा ने भी चुनाव आयोग से कुंडा में हुई घटना को लेकर शिकायत की थी।
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी लगातार तेज होती जा रही है। इसी बीच प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के खिलाफ सपा बूथ एजेंट ने मुकदमा दर्ज करवाया है। यह एफआईआर कुंडा थाने में दर्ज हुई है। आरोप है कि उन्होंने सपा एजेंट को जातिसूचक गाली दी और जान से मारने को लेकर भी धमकाया। इस मामले में राजा भैया के अलावा 17 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है।
गौरतलब है कि कुंडा में रविवार 27 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान सपा और राजा भैया के समर्थक कई बार एक दूसरे के आमने सामने आए। इस बीच चुनाव आयोग में समाजवादी पार्टी की ओर से फर्जी वोटिंग को लेकर शिकायत भी की गई। सपा ने आरोप लगाया कि कुंडा के बूथ संख्या 213 और 214 में बूथ कैप्चरिंग हो रही है।
राजा भैया पर लगा मतदाताओं को धमकाने का आरोप
रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया पर मतदाताओं को धमकाने का भी आरोप लगा है। समाजवादी पार्टी की ओर से कहा गया कि जनसत्ता दल और राजा भैया मतदाताओं को धमका रहे थे। राकेश पासी नाम के व्यक्ति पर जानलेवा हमले को लेकर भी शिकायत दर्ज कर की गई। जिसके बाद ही समाजवादी पार्टी ने भयमुक्त चुनाव के लिए अनुरोध किया था।
चुनाव आयोग से हुई हमले की शिकायत
प्रतापगढ़ में सपा प्रत्याशी पर हमले की शिकायत पार्टी ने चुनाव आयोग से भी की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और राजेंद्र चौधरी ने यह लिखित शिकायत की। इस शिकायत में जनसत्ता दल के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया गया। ज्ञात हो कि कुंडा के पहाड़पुर में गुलशन यादव पर हमले का मामला सामने आया था।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव के बीच डिंपल यादव के बयान का सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- हां, मैं भगवाधारी हूं
यूपी चुनाव प्रचार करने पर सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
Special Story: जानिए गोरखपुर में आखिर इसी रूट से क्यों गुजरता है भाजपा का विजय रथ