सार

यूपी चुनाव के बीच छठे चरण का मतदान जारी है। इस दौरान तमकुहीराज विधानसभा के पिपरा घाट पर बूथ संख्या 320,321,322 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। हालांकि अधिकारियों के समझाने के बाद वह सभी मतदान के लिए राजी हुए। 

कुशीनगर: यूपी चुनाव के छठे चरण में तमकुहीराज विधानसभा के पिपरा घाट पर बूथ संख्या 320,321,322 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। यहां सुबह 10 बजे तक मतदान नहीं हुआ। ग्रामीण मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया है। वहीं एडीएम देवीदयाल वर्मा और एएसपी रितेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने 12 मार्च के बाद आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन देकर लोगों को तीन घंटे बाद मतदान के लिए मना लिया। 

ग्रामीणों का कहना है कि वह पिपरा घाट के गोला घाट पर पक्का पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विधायक अजय कुमार लल्लू ने हाथों में जल लेकर कसम खाई थी कि पुलि का निर्माण करवाएंगे। हालांकि अभी तक पुल नहीं बन सका। जिसके बाद रामजी निषाद की अगुवाई में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। 

छठे चरण की यह हैं सबसे हॉट सीट
छठे चरण में हाई प्रोफाइल गोरखपुर सदर सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, कुशीनगर के तमकुहीराज सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू चुनावी मैदान में है। जबकि भाजपा छोड़कर सपा में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य यूपी चुनाव में फाजिलनगर सीट पर प्रत्याशी है। 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के इन 10 जिलों में 56.52 प्रतिशत मतदान हुआ था। बीते चुनाव में यहां मतदान में गिरावट देखी गई थी जिसके बाद इस बार चुनाव आयोग की ओर से प्रयास किया गया है कि यहां मत प्रतिशत को बढ़ाया जा सके।

दांव पर लगी है दिग्गजों की साख 
यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में जहां गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से खुद सीएम योगी आदित्‍यनाथ उम्‍मीदवार हैं वहीं इस चरण में योगी सरकार के मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, श्रीराम चौहान, जय प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप शाही, जयप्रकाश निशाद, बीजेपी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष दयाशंकर सिंह की सीटों पर भी मतदान होना है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

UP Chunav 2022: छठे चरण की 57 सीटों पर मतदान शुरू, CM योगी ने डाला वोट

UP Chunav 2022: जौनपुर और चंदौली पहुंचकर जनता को साधेंगे PM मोदी, मुलायम का दौरा कल

UP Chunav 2022: गोरखपुर में CM योगी ने डाला वोट, कहा- विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें