सार

यूपी चुनाव के बीच डिंपल यादव द्वारा योगी के कपड़ों को लेकर की गयी टिप्पणी पर संत समाज नाराज हैं। इसी को लेकर परमहंस आचार्य ने कहा कि जिस तरह से शूर्पणखा राक्षस कुल के विनाश का कारण बनी थीं वैसे ही डिंपल सपा के विनाश का कारण बनेंगी। 

बाराबंकी: अयोध्या तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने यूक्रेन व रूस के मध्य हो रहे युद्ध के विराम की कामना की। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी व पूर्व सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) के बयान को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने भगवा रंग को लोहे में लगी जंग जैसा बताया था।

आचार्य ने कहा कि डिंपल ने भगवा का अपमान कर हिंदू समाज का अपमान किया है। जिस तरह से शूर्पणखा राक्षस कुल के विनाश का कारण बनी थीं वैसे ही डिंपल सपा के विनाश का कारण बनेंगी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच युद्ध रुकना चाहिए। युद्ध न रुका तो काफी नुकसान हो जाएगा। संत समाज सभी को अपना परिवार मानता है। भारत की पावन धरा कुंतेश्वर से दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए यहां विशेष पूजा अर्चना भी की गई। 

पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की 
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी को बड़े-बड़े देश नहीं झेल पाए। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे काफी हद तक रोकने में सफलता पाई है। लोगों को निशुल्क वैक्सीन और राशन उपलब्ध करवाया गया है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में फिर से भाजपा सरकार बनने जा रही है। एक हजार वर्षों की तपस्या का परिणाम है जो भारत को पीएम मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है।

परमहंस आचार्य ने कहा कि मेरी कामना है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने। मुस्लिम देशों में जैसे हिंदुओं को मताधिकार का अधिकार नहीं है वैसी ही व्यवस्था भारत में भी लागू होनी चाहिए। ज्ञात हो कि डिंपल यादव के बयान को लेकर लगातार साधु संतों में नाराजगी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में जब परमहंस आचार्य से सवाल किया गया तो उन्होंने भी नाराजगी के लहजे में ही इसका जवाब दिया। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव में फाजिलनगर सीट SP-BJP के लिए बनी प्रतिष्ठा का सवाल, एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं सभी प्रत्याशी

यूपी चुनाव: चंद्रशेखर बोले- जब तक महिलाएं चुनाव जीतकर सदन में नहीं पहुंचेंगी, सम्मान सुरक्षित नहीं रहेगा

यूपी चुनाव में BJP की समस्या बढ़ा रहीं संघमित्रा मौर्य समेत इन नेताओं के खिलाफ जल्द हो सकता है एक्शन

यूपी चुनाव के बीच फाजिलनगर में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प, कई गाड़ियों के शीशे टूटे