सार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आजमगढ़ के फूलपुर पवई विधानसभा से में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर के 10 मार्च को समाप्तवादी पार्टी होने वाला है। इस पार्टी के लोग समाज के नाम पर जहर पिलाकर लोगों की जान लेने वाले हैं।
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) के सातवें चरण के मतदाताओं को साधने के लिए पार्टी के नेता जोरो-शोरो से लगे हुए है। राज्य में आज छठे चरण का मतदान जारी है। लेकिन सभी पार्टियों के दिग्गज नेता जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आजमगढ़ के फूलपुर पवई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राम सूरत राजभर जी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को जो गुंडागर्दी करने का सर्टिफिकेट मिला है। उस समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर के 10 मार्च को समाप्तवादी पार्टी होने वाला है। समाज के नाम पर जहर पिलाकर लोगों की जान लेने वाले। सपा की सरकार हो तो जमीनों पर कब्जा करने वाले, खन्न में घोटाला करने वाले, माफियागिरी करने वाले, भर्तियों में भ्रष्टाचार करने वाले, उत्तर प्रदेश को शांतिपूर्ण प्रदेश को दंगा प्रदेश बनाने वाले सपा को समाप्त करना चाहिए की नहीं करना चाहिए। अब न 7 तारीख दूर है और न 10 तारीख दूर है। 7 को वोट डालोगे और 10 को कमल का फूल खिलेगा।
एक ही थैली के चट्टे बट्टे है सपा बसपा
सपा बसपा हो किसी को माफ नहीं करना चाहिए। ये सब एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। वोट नहीं वोट के रूप में कर्ज को साथ लेकर जाऊंगा और ब्याज सहित उसको चुक्ता करने का काम करूंगा। बहुत हो चुका आजमगढ़ में गड़बड़ी, अब समाजवादी पार्टी का समय बीत गया। अब कमल के फूल का समया आ गया। 2017 में भी सारे कार्यकर्ताओं को चुनाव के मैदान में उतारा लेकिन सपा वाले भ्रम फैलाने में कामयाब हो गए कि फिर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने आ रहे है। लेकिन सच्चाई क्या हुई। अभी भी कह रहे सरकार में आ गए। लेकिन ये न 2017 में आए थे, न 2022 में आ रहे और न 2027 में आएंगे। इनका सूपड़ा साफ हो गया है। करहल से अखिलेश यादव चुनाव हार गए है। एक साइकिल की बटन दबाने से हजारो गुंडे, माफिया पैदा हो जाएंगे। देश में सभी राजनीतिक पार्टियां परिवारवाद से ग्रसित हो चुकी हैं। वोटबैंक की राजनीति करती हैं जबकि भाजपा की सरकार समर्पित भाव से लोगों की सेवा करती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पर आधारित है।
यूपी में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
बता दें कि सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया के जरिए भी समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा था कि यूपी में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। छठे चरण के मतदान के दिन केशव मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि 10 मार्च 2022 को कमल खिलते ही सपा के अवैध क़ब्ज़ाधारियों के नींव की ईंटे हिलने लगेगी, ग़रीबों की ख़ुशी के लिए कुछ भी करेंगे, यूपी में अपराधियों को बक्सा बख्शा नहीं जाएगा।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।
UP Chunav 2022: वाराणसी में प्रियंका गांधी का तीन दिवसीय प्रवास, पहुंची कबीर चौरा मठ