सार

हादसे के बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों ने मृतक व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों को उपचार किया गया। वहीं चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। 
 

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। इस मार महिला व उसकी बच्ची सड़क हादसे का शिकार हो गई है। कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-यमनौत्री हाइवे पर बाइक सवार को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई। वहीं पति व दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। 

आरोपी चालक डंपर लेकर मौके से फरार
हादसे के बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों ने मृतक व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों को उपचार किया गया। वहीं चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। 

ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक रविवार को थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव ताल्हापुर निवासी धनीराम पुत्र फूलचंद अपनी पत्नी काजल (25), पुत्री खुशी (4) व राधिका (1) के साथ बाइक पर सवार होकर थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव आलमपुर रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही यह कोतवाली बेहट क्षेत्र में दिल्ली-यमनौत्री हाइवे पर गांव मीरगढ़ के निकट पहुंचे तो पीछे से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने इनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे यह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक राहगीर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेहट लेकर पहुंचे तो तब तक काजल व उसकी एक वर्षीय पुत्री राधिका की मौत हो चुकी थी।

जबकि धनीराम व दूसरी बेटी खुशी घायल हो गए। जिनका प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना मिलते ही कोतवाली से एसएसआइ अजय कुमार पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, सूचना मिलते ही धनीराम के स्वजन व रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए थे। 

लखनऊ जेल में बंद कैदी पेश कर रहे मिशाल, जेलर अजय राय निभा रहे अहम रोल

कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात समेत चार आरोपियों को 14 दिन की जेल, एसआईटी का गठन