सार
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम दो चरणों मे शतक लगा चुके है। अब तीसरे और चौथे चरण में एक और शतक लगेगा। सपा नेता अहमद हसन के निधन पर भी बोले और उनके नेतृत्व की सराहना की। दुख जताते हुए कहा कि सपा ने ईमानदार नेता खो दिया। एनआरएचएम घोटाले में भी उन पर कोई आरोप नहीं लगा। हाजी रियाज़ अहमद पर भी बोले और कहा कि उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाया।
बरेली: किसान आंदोलन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पहले काले कानून वापस लेकर यह दिखा दिया कि वह यूपी और पंजाब में होने वाले चुनाव में डरकर काला कानून वापस लिया हम सभी को सावधान रहना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को माफ नहीं करेगी। उत्तर प्रदेश का किसान नौजवान व्यापारी भारतीय जनता पार्टी को बख्शने के मूड में नहीं है इनके छोटे नेता छोटा झूठ बोलना है और इनके बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं और दोस्त बड़े नेता है वह सफेद झूठ बोल रहे हैं। तुमसे ज्यादा झूठी पार्टी यदि कोई हो तो बताइए।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम दो चरणों मे शतक लगा चुके है। अब तीसरे और चौथे चरण में एक और शतक लगेगा। सपा नेता अहमद हसन के निधन पर भी बोले और उनके नेतृत्व की सराहना की। दुख जताते हुए कहा कि सपा ने ईमानदार नेता खो दिया। एनआरएचएम घोटाले में भी उन पर कोई आरोप नहीं लगा। हाजी रियाज़ अहमद पर भी बोले और कहा कि उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाया। उनके इलाज के लिए हर सम्भव मदद की। उनकी और उनकी बेटी का निधन पर दुख है। पीतमराम को खोया
योगी जी अपना प्रिय पशु भी नहीं पकड़ पा रहे हैं।कौन से मरने पर सपा 500000 सहायता देगी।यह वही लोग हैं जो कहते थे की चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में चलेगा लेकिन डीजल और पेट्रोल इतना महंगा कर दिया है कि आम आदमी बाइक नहीं चल पा रहा है साइकिल को न डीजल की जरूरत न पेट्रोल की जरूरत है। इस बार साइकिल की कोई रफ्तार नहीं पकड़ सकता। किसानों को समय पर खाद नहीं मिली न यूरिया मिली न बीजेपी मिली किसानों को रात रात भर खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है।
सपा शासन में लगे बिजली कारखानों से मिल रही है बिजली
यह सब कुछ बेच रहे हैं रेल बेच रहे हैं पानी का जहाज बेच रहे हैं क्योंकि यह जानते हैं ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी। इस सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया बाबा जगह-जगह कह रहे हैं कि गर्मी निकाल दो सपा सरकार बनेगी पुलिस और फौज में नौकरी देकर बेरोजगारों का भविष्य बना देंगे। बिजली महंगी कर दी बाबा और भाजपा सरकार ने एक भी बिजली का कारखाना नहीं लगाया है। आज जो बिजली आप लोगों को मिल रही है भी समाजवादी सरकार द्वारा लगाए गए कारखानों से बिजली मिल रही है।