सार

मंगलवार को सुबह मनिक रोड स्थित सीवर के मेनहोल में उतरकर श्रमिक सफाई कर रहे थे। इसी दौरान जहरीली गैस से दोनों बेहोश हो गए। मौजूद कर्मचारी ने सूचना फर्म को दी। इसकी जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंच गए। तत्काल रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। 

रायबरेली: सीवर मैन होल में सफाई के उतरे दो श्रमिक की मौत हो गई। ये हादसा उस समय जब दोनो श्रमिक  मैन होल में सफाई के उतरे लेकिन अंदर जाने के बाद वो बेहोश हो गए। काफी देर तक बाहर न आने देखा गया तो पता चलता दोनो बेहोश हो गए थे। इसके बाद उनको बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौक हो चुकी थी। हादसे के बाद डीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, नगर पालिका अध्यक्ष समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

डेढ़ घंटे रेस्क्यू के बाद दोनो के शव को बाहर निकाला गया
मंगलवार को सुबह मनिक रोड स्थित सीवर के मेनहोल में उतरकर श्रमिक सफाई कर रहे थे। इसी दौरान जहरीली गैस से दोनों बेहोश हो गए। मौजूद कर्मचारी ने सूचना फर्म को दी। इसकी जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंच गए। तत्काल रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। 

करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां तैनात डा. शिवकुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बिहार और राजस्थान के रहने वाले थे श्रमिक
यहां पर बाहरी श्रमिकों से कार्य कराया जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार और राजस्थान के श्रमिक भी शामिल हैं। मृतक संजू नागर वृंदावन मथुरा, जबकि दूसरा मृतक जोगेशर राजाखेड़ा राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है।

कार्यदायी संस्था जल निगम है। इस कार्य के लिए फर्म घारपूरे इंजीनियरिंग प्राईवेट लिमिटेड को नामित किया गया है। यह कार्य 2018 में शुरू हुआ था। मई 2021 में समाप्त हो जाना चाहिए था। घारपूरे ने कार्य पूरा कराने के बजाय सिर्फ एसटीपी निर्माण पर ही ध्यान दिया। अन्य कार्य तोमर कंस्ट्रक्शन को सौंप दिया। मैन होल टेस्टिंग का कार्य तोमर कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा था। घारपूरे फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर एसके बोरा ने बताया कि तोमर कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य कराया जा रहा था।

लखनऊ में सीवर सफाई के लिए मैन होल में उतरे 2 कर्मचारियों की मौत, एक का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी

'समग्र शिक्षा अभियान' के तहत अब बीसीए डिग्रीधारी की होगी नियुक्ति, विकास खंड मुख्यालय पर बन सकेंगे समन्वयक

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण में डॉ. अलका राय और शेषनाथ गिरफ्तार