सार

दो साल के लंबे अंतराल के बाद चार धाम यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन यह कयास पहले ही दिन में साबित हो गए। कपाट खुलते ही सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए श्रद्धालु पहुंचे है।

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार यानी 6 मई की सुबह 6.15 पर कपाट खुले तो श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखने को मिली। चार धाम यात्रा के शुरू होने से पहले ही राज्य सरकार ने चारों धामों में दर्शनार्थियों के लिए लिमिट तय की थी। लेकिन दो साल के लंबे अंतराज के बाद पहुंचे लोगों को देखते हुए इस नियम का लागू होता नहीं दिखा। शुक्रवार को कपाट खुलने से पहले ही गुरुवार रात धाम में तय लिमिट 12000 यात्री से करीब दोगुने पहुंच चुके थे। तय लिमिट से अधिक लोगों के पहुंचने पर नतीजा यह निकला कि आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी मची हुई है। साथ ही रहने की जगह व खाने की मुश्किलें पेश आ रही है। 

शाम तक बढ़ेगी श्रद्धालुओं की संख्या
राज्य सरकार ने धाम के लिए 29 अप्रैल को ही रोजाना लिमिट तय कर दी थी लेकिन तीन मई को चार धाम यात्रा की शुरुआत के मौके पर गंगोत्री में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से कहा था कि ऐसी कोई लिमिट तय नहीं की गई, श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए आगे इस पर कोई फैसला होगा। लेकिन मुख्यमंत्री के इस बयान का असर कही भी दिखने को नहीं मिला जब शुक्रवार की सुबह कम से कम 35000 लोग धाम में नजर आए। जब सुबह की संख्या इतनी थी तो जाहिर है यह संख्या आज शाम तक और बढ़ेगी।

भोजन जुटा पाना भी हो रहा मुश्किल
बता दें कि फिलहाल केदारनाथ धाम और उसके आसपास होटलों व धर्मशालाओं के सभी स्थानों को मिलाकर बेमुश्किल 10000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। यहां के कमरों का किराया 10 से 12 हजार रुपए प्रतिदिन पहुंच चुका है। वहीं टेंट की अस्थायी व्यवस्था भी नाकाफी साबित हो रही है। जिसके वजह से रहने के साथ  ही हजारों लोगों के लिए भोजन जुटा पाना भी बड़ी चुनौती बन गया है।

गुरुवार को ही 20 हजार लोग पहुंचे थाम
केदारनाथ धाम में 8000 लोगों के रुकने की ही व्यवस्था है और इसके अलावा, अस्थायी टेंट भी लगाए गए हैं। इसके बावजूद भीड़ का आलम यह है कि गौरीकुंड से गुरुवार को हज़ारों की तादाद में श्रद्धालु केदार धाम की तरफ बढ़े। खबरों की मानें तो इन्हें रास्ते में रोके जाने की नौबत तक आई, लेकिन गुरुवार रात तक ही करीब 20,000 लोग धाम पहुंच चुके थे।

अधिकारियों से मिलकर समस्या को दूर करेंगे दूर
बद्री-केदार मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बाबा केदारनाथ धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में बताया कि व्यवस्थाओं में जो भी कमी है। उसको अधिकारियों के साथ मिलकर दूर किया जाएगा। साथ ही आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने भी धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। 

केदारनाथ धाम के खुले कपाट और पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा, जानिए क्या रहा विशेष

खाली होते पहाड़ी गांव राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बन रहे खतरा, हो रहे पलायन को लेकर मांगी गई रिपोर्ट

पर्वतीय मार्गों पर चार घंटे तक बढ़ाई गई वाहनों को चलाने की अवधि, जानें अब क्या होगा नया समय