सार

उत्तर प्रदेश में पाज्यसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होगा। इस चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।  हालांकि, बता दें कि अभी तक किसी भी पार्टी ने विधान परिषद के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि समाजावादी पार्टी  जल्द विधान परिषद के अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।

चार सीटों पर सपा की जात लगभग तय मानी जा रही है
यूपी की जिन 13 विधान परिषद सीटों पर चुनाव होना है, उसमें 4 सीटों पर सपा जीत हासिल कर सकती है। पता ये भी चला है कि विधान परिषद में भी पार्टी अपने गठबंधन के एक सहयोगी दल के एक सदस्य को उम्मीदवार बना सकती है। इसके अलावा सपा हाल में सदस्यता खत्म होने वाले एक पूर्व एमएलसी को फिर से अपना उम्मीदवार बना सकती है। वहीं विधानसभा चुनाव से पहले सपा जॉइन करने वाले एक बड़े नेता को भी विधान परिषद भेजे जाने की चर्चा है।

जानिए विधान परिषद में बीजेपी की कितनी है सीटें
बता दें कि यूपी में अभी विधान परिषद में बीजेपी के 66 सदस्य हैं, जबकि सपा के 11 सदस्य हैं। वहीं 6 जुलाई को विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। जिनके लिए 20 जून को चुनाव प्रस्तावित है। जिन 13 सीटों पर चुनाव होना है, उसमें 9 पर बीजेपी और 4 सपा जीत दर्ज कर सकती है। विधान परिषद में एक सीट जीतने के लिए 31 सदस्यों की जरूरत होगी।

सपा और बसपा के बागियों पर भी बीजेपी खेल सकती है दांव
जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक ये पता चला है कि बीजेपी सपा से आए नेताओं पर भी दांव लगा सकती है। बता दें कि सपा एमएलसी शत्रुद्र प्रकाश और बसपा से आे सुरेश कुमार बीजेपी में शामिल हुए थे और इन दोनों का कार्यकाल 6 जुलाई को खत्म हो रहा है। एसे इन दोनों के नाम पर पार्टी में मंथन जारी है।

राज्यसभा चुनाव: कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेस ने एक्स्ट्रा प्रत्याशी उतार बढ़ाई सबकी धुकधुकी

Rajya sabha के लिए बीजेपी ने चार कैंडिडेट्स का किया ऐलान, यूपी में सारे अटकलों को विराम, देखें लिस्ट

राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को वोटिंग, यूपी में सबसे अधिक सीट खाली, जानिए किस राज्य में कितनी सीटें