सार
योगी सरकार ने शिक्षा मित्र और अनुदेशकों को हौसला बढ़ाया है। प्रदेश सरकार की ओर से प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्र व अनुदेशकों की संविदा में इजाफा किया गया है। इनकी अवधि को 16 जून से 31 मई तक कर दिया गया है।
लखनऊ: शिक्षा की रीढ़ कहने जाने वाले बेसिक शिक्षा विभाग को योगी सरकार मजबूत करने की तैयारी कर रही है। पहले जहां सरकार ने बेसिक स्कूलों में प्रवेश का बड़ा अभियान चलाया। इसके बाद अब सरकार यहां कार्यरत शिक्षा मित्र और अनुदेशकों का भी हौसला बढ़ाया है।
शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की संविदा अवधि बढ़ाने का हुआ फैसला
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में कार्य करने वाले शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की संविदा की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है। इनकी अवधि अब 16 जून से 31 मई तक की होगी। इसके साथ ही इनको 11 माह का मानदेय भी दिया जाएगा। ज्ञात हो कि इससे पहले शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की संविदा 1 जुलाई से 31 मई तक होती थी। इसी के साथ शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक जाड़े की छुट्टियां संविदा सेवा में नहीं जोड़ी जाएंगी।
प्रदेश की साक्षरता बढ़ाने की दिशा में हो रहा काम
ज्ञात हो कि इस बार बेसकि शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षिक सत्र 16 जून से शुरू हो गया है। 16 जून से ही विद्यार्थी स्कूलों में पहुंच भी रहे हैं। जिसके बाद सरकार के इस फैसले का लाभ प्रदेश के दो लाख से अधिक शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को भी मिलेगा। यह लोग लंबे समय तक अपनी सेवाओं को दे सकेंगे। आपको बता दें कि सरकार कक्षा 8 तक के बच्चों को बड़ी संख्या में प्रवेश दिला रही है। इसके जरिए प्रयास किया जा रहा है कि प्रदेश की साक्षरता दर को बढ़ाया जा सके। प्रदेश के सभी जनपदों ने साक्षरता दर बढ़े और देश के शीर्ष पांच शिक्षित राज्यों में उत्तर प्रदेश का नाम भी शामिल हो सके।
जुमे की नमाज़ को लेकर प्रशासन की ओर से खास इंतज़ाम, एडीजी और धर्मगुरुओं ने की बड़ी अपील
कुशीनगर: हाईवे पर हेड कांस्टेबल को कुचलकर फरार हुए पशु तस्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम
आजमगढ़: युवती से गैंगरेप के बाद चेहरा जलाने का हुआ प्रयास, परिचित ही निकला मुख्य आरोपी
कानपुर: बंद कमरे में मिला किशोर का शव, खोखा बरामद लेकिन गायब हो गया तमंचा