वो 5 काम जो पितृपक्ष में जरूर करने चाहिए, नहीं तो नाराज हो जाएंगे पूर्वज
पितृपक्ष के समय में सभी पितर पृथ्वी पर वास करते हैं और वे उम्मीद करते हैं कि उनकी संतानें उनके लिए श्राद्ध, तर्पण या पिंडदान करें। ऐसे में कुछ कार्य हैं जो पितृपक्ष में हर किसी को करने चाहिए।
वीडियो डेस्क। पितृपक्ष का प्रारंभ 10 सितंबर 2022 से हो रहा है। साथ ही 25 सिंतबर को श्राद्धपक्ष पूरे होंगे और नवरात्र का प्रारंभ होगा। श्राद्धपक्ष पितरों को याद करने के दिन हैं। सही विधि विधान से अगर पितरों को तर्पण किया जाए उन्हें याद कर पूजा पाठ और दान पुण्य किया जाए तो पितर खुश होकर आशीर्वाद देते हैं। पितृपक्ष के समय में सभी पितर पृथ्वी पर वास करते हैं और वे उम्मीद करते हैं कि उनकी संतानें उनके लिए श्राद्ध, तर्पण या पिंडदान करें। ऐसे में कुछ कार्य हैं जो पितृपक्ष में हर किसी को करने चाहिए।