Tejashwi Yadav के “हर घर में सरकारी नौकरी” के वादे पर असदुद्दीन ओवैसी ने ली चुटकी

Share this Video

तेजस्वी यादव के हर घर में सरकारी नौकरी देने के चुनावी वादे पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...तेजस्वी झूठ बोलने के मामले में PM मोदी से मुकाबला कर रहे हैं... बिहार में 2.45 करोड़ घर हैं। वह कहते हैं कि हर घर में सरकारी नौकरी दी जाएगी... भारत सरकार में 55 मंत्री हैं... पूरे भारत में 30 लाख लोग सरकार में काम करते हैं... तेजस्वी कहते हैं कि वह 2.75 करोड़ लोगों को नौकरी देंगे... बिहार के लोग, सीमांचल के लोग इतने भोले नहीं हैं कि आप आकर उन्हें कुछ भी मनवा लें... इसमें कितना खर्च आएगा? अगर वह 2.75 करोड़ लोगों को नौकरी देते हैं, तो उन्हें कम से कम 25,000 रुपये महीने की सैलरी देनी होगी... इसमें 8,28,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पूरी बिहार सरकार का सालाना बजट 2 लाख करोड़ रुपये है... पैसा पेड़ों पर नहीं उगता..."

Related Video