Video: घर से रोता हुआ थाने पहुंचा बच्चा, मां के खिलाफ लिखाई शिकायत... बातें सुन थनाध्यक्ष भी चौंके

वीडियो में बच्चा कहते हुए दिख रहा है कि " मम्मी खाना नहीं बनाती है। बोलते हैं खाना बनाने के लिए तो नहीं बनाती है। इसी बात को लेकर मार दी। 4 क्लास में पढ़ते हैं। वीडियो बिहार के सीतामढ़ी का है। 

/ Updated: Sep 13 2022, 04:27 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सीतामढ़ी। बिहार के बिहार के सीतामढ़ी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख सभी दंग हैं। एक आठ साल के मासूम बच्चे ने थाने पहुंचकर अपनी मां की शिकायत पुलिस से की। वैसे बच्चे अपनी मां से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। लेकिन मां की पिटाई और खाना नहीं देने की शिकायत लेकर 8 वर्षीय बच्चा नगर थाने पहुंच गया। उसने रोते हुए पुलिस को अपनी मां की सारी बात बताई। 
खाना मांगने पर मा करती है पिटाई
थाना पहुंचे आठ साल के मासूम ने पुलिस वालों से रोते हुए कहा कि वो जब भी अपनी मां से खाना मांगता है तो मां उसकी पिटाई करती है। उसे समय पर खाना भी नहीं दिया जाता है। मां की शिकायत ले थाना पहुंचे 8 साल के बच्चे का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा कहते हुए दिख रहा है कि " मम्मी खाना नहीं बनाती है। बोलते हैं खाना बनाने के लिए तो नहीं बनाती है। इसी बात को लेकर मार दी। 4 क्लास में पढ़ते हैं। खाना बनाने के लिए बोलने पर मारती है मम्मी। 
पुलिस वाले ने बच्चे की शिकायत सुनी फिर उसे खाना खिलाया
पहले तो थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बच्चे की पूरी शिकायत सुनी और फिर उसे चुप कराकर खाना खिलाया गया। उसके बाद बच्चे के परिवार वालों को बुलाया गया। परिजनों को बच्चे को ना मारने की हिदायत दी गई और बच्चे को भी समझा बुझाकर परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने परिजनों को हिदायत देते हुए कहा कि बच्चे को समय से खाना खिलाना है और उसके साथ मारपीट ना करें।