युवक ने दरोगाजी की फटफटिया रोककर पूछ लिया-आपका हेलमेट कहां हैं

यह वीडियो पुलिस डिपार्टमेंट के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गया है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो बिहार के बक्सर का है। यहां बगैर हेलमेट बाइक से जा रहे दरोगा को रोककर युवक ने हेलमेट के बारे में पूछ लिया था।

/ Updated: Sep 09 2019, 02:03 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बक्सर. जब से नया मोटर व्हीकल्स एक्ट लागू हुआ है, ट्रैफिक चेकिंग के दौरान के चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि सबको ट्रैफिक रूल्स फॉलो करना चाहिए, लेकिन पब्लिक पुलिसवालों को नियम तोड़ते देखकर भड़की हुई है। यह वीडियो बक्सर के आईटीआई फील्ड के पास का है। इन दरोगाजी का नाम है  रोशन कुमार। ये  जिस युवक की गिरेबां पकड़कर दादागीरी दिखा रहे हैं, उसने इनकी बाइक रोककर हेलमेट के बारे में पूछ लिया था। हुआ यूं कि शनिवार को दरोगाजी ने इस युवक का चालान काट दिया था। रविवार को युवक ने बगैर हेलमेट दरोगाजी को पकड़ लिया। दूसरों को ट्रैफिक रूल्स की नसीहत देने वाले दरोगाजी को जब युवक ने टोका, तो वे गुस्सा हो गए। युवक को पकड़कर थाने ले गए। हालांकि किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब पुलिस डिपार्टमेंट की किरकिरी हुई, तो दरोगाजी को सस्पेंड कर दिया गया। युवक को भी फौरन थाने से छोड़ दिया गया।