
PM मोदी का खास दिवाली संदेश: ‘आप ही मेरी परिवार हैं!’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर अपने संदेश में कहा:“सभी लोग अपने परिवार के साथ दिवाली मनाना चाहते हैं। मैं भी अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने का आदी हूँ। यही कारण है कि मैं इस दिवाली आप सभी के बीच आया हूँ, जिन्हें मैं अपना परिवार मानता हूँ। इस दिवाली मेरे लिए खास है।”इस वीडियो में जानिए —पीएम मोदी का दिवाली संदेश और उनके विचारदिवाली में परिवार और देशवासियों के साथ उनका जुड़ावक्यों इस दिवाली पीएम मोदी के लिए खास है