जब बाढ़ कुछ नहीं बिगाड़ सकी, तो कैंसर भी हार जाएगा

कहते हैं अगर जीने का जज्बा हो, तो मौत भी रास्ता बदल लेती है। पटना के राजेंद्रनगर में अब भी 5-6 फीट पानी भरा हुआ है। यह बच्चा यहीं से रेस्क्यू किया गया है। इसे कैंसर है, लेकिन यह रेस्क्यू के दौरान अपनी बहन के साथ हंसते हुए निकला। उम्मीद है कि उसका यह जज्बा कैंसर को भी मात दे देगा।
 

Share this Video

पटना. यह वीडियो पटना के राजेंद्रनगर का है। यहां अब भी कमर-कमर तक पानी भरा हुआ है। NDRF की टीम लगातार लोगों को बाढ़ से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही है। इस बच्चे का परिवार भी यही रहता है। बताते हैं कि इसे कैंसर है। लेकिन NDRF की टीम जब इसे और उसकी फैमिली को रेस्क्यू करके ला रही थी, तब यह बच्चा बिंदास अपनी बहन के साथ हंस रहा था। यह बच्चे की जीने को जज्बे को दिखाता है। उम्मीद है कि वो कैंसर को भी हरा देगा। उल्लेखनीय है कि पटना में 102 साल बाद ऐसी बाढ़ देखी गई है। आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय की मानें तो पटना में अकेले बुधवार को 21157 लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया। अब तक यहां से 69752 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। बिहार में इस साल बाढ़ से 73 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

Related Video