देवी के अंधभक्त ने यूं लगाई समाधि, यह देख बाकी भक्तों के फूल गए हाथ-पांव

बिहार के खगड़िया में देवी के एक भक्त का पागलपन देखकर लोगों के पैरों तले से जमीं घिसक गई। इस युवा भक्त ने जो किया, वो बेहद चौंकाने वाला था। जानिए क्या है आखिर मामला...
 

Share this Video

खगड़िया. यह चौंकाने वाली घटना परबत्ता थाने के तहत आने वाले नयागांव स्थित सतखुट्टी मंदिर परिसर की है। मंगलवार को एक युवक देवी के मंदिर पहुंचा। वहां पहुंचकर उसने अपनी जेब से चाकू निकाला और गले पर फेर दिया। इसके बाद युवक मंदिर के बाहर यूं समाधि की मुद्रा में बैठ गया। लेकिन जैसे ही लोगों की नजर उस पर पड़ी, अफरा-तफरी का माहौल मच गया। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मंदिर में भीड़ जुट गई। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को हास्पिटल में भर्ती कराया। पूछताछ में उसने अपना नाम टिंकु ठाकुर बताया। पुलिस के मुताबिक, युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जाता है।

Related Video