आ देखें जरा, किसमें कितना है दम, सांड V/s कार और मैन V/s सांड

ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। दोनों में ही सांड कॉमन विलेन है। जैसा कि फिल्मों में होता है, विलेन क्लाइमेक्स में ही मार खाता है। इससे पहले तक वो सबकी नाक में दम करके रखता है। यहां भी सांड ने यही किया। 

Share this Video

यूं ही नहीं कहते कि सूझबूझ के आगे ताकत भी फेल है। अगर दिमाग से काम लिया जाए, तो सामने कितना भी बड़ा पहलवान क्यों न हो, उसे पटकनी दी जा सकती है। हालांकि दोनों वीडियो किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं है। यहां सांड विलेन के किरदार में हैं। जैसा कि जाहिर है कि लगभग हर फिल्म में अगर विलेन है, तो वो क्लाइमेक्स तक सबको परेशान करके रखता है। यहां भी ऐसा ही है। पहले वीडियो में एक सांड और आदमी के बीच भिड़ंत हो गई। सांड आदमी को उठाकर पटकना चाहता था, लेकिन आदमी भी कम नहीं था। उसने सांड के सींग पकड़ लिया। सांड ने पूरी ताकत झोंकी, लेकिन अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो सका। जैसे ही सांड का जोश कमजोर पड़ा, उस आदमी ने सांड को पटकनी दे दी। दूसरा वीडियो बिहार के वैशाली का है। यहां एक सांड को कार पर गुस्सा आ गया। उसने अपने सींग फंसाकर कार को हवा में लटका दिया। वो कार को पलटना चाहता था, लेकिन कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाई और सांड को खदेड़ा।

Related Video