धर्मेन्द्र ने पहली बार दिखाया अपना फॉर्महाउस, पराठे खाते हुए कही ये बात : Video

बता दें कि धर्मेन्द्र का फॉर्महाउस लोनावला में स्थित है और अब वो अपना ज्यादातर वक्त यहीं बिताते हैं। 

Share this Video

मुंबई। 83 साल के हो चुके धर्मेंद्र इन दिनों फिल्मों से दूर अपने फार्म हाउस पर वक्त गुजार रहे हैं। आए दिन उनके नए-नए वीडियो सामने आते हैं, जिनमें वो अपने फैन्स से रूबरू होते हैं। हाल ही में धर्मेन्द्र ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने फॉर्महाउस में बैठकर मैथी के पराठे खाते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए धर्मेन्द्र ने लिखा- "ये सब कुछ उसने दिया है, जो चुपचाप एक दिन ले जाएगा। वो जिंदगी बड़ी खूबसूरत है दोस्तों, जियो इसे जी जान से जियो।'' वीडियो में धर्मेन्द्र कहते हैं- पराठा खा रहा हूं मैथी वाला। खाएंगे आप? मजेदार है, मेरे खेत की मैथी। धर्मेन्द्र का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- ''जिंदगी को जीना तो पाजी हमने आपसे सीखा है। अच्छा इंसान कैसे बना जाता है और लोगों के दिलों में अपने लिए जगह कैसे बनाई जाती है। लव यू धरम पाजी।'' बता दें कि धर्मेन्द्र का फॉर्महाउस लोनावला में स्थित है और अब वो अपना ज्यादातर वक्त यहीं बिताते हैं। 

Related Video