लॉकडाउन के बीच 44 साल शिल्पा शेट्टी घर में खुद को ऐसे रख रहीं फिट, गार्डन में लगाई झाड़ू

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। इसी बीच अभी लॉकडाउन के महज कुछ ही दिन हुए हैं। आम लोगों समेत स्टार्स तक घर में परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में घर में कैद आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी बोर हो चुके हैं।

Share this Video

मुंबई. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। इसी बीच अभी लॉकडाउन के महज कुछ ही दिन हुए हैं। आम लोगों समेत स्टार्स तक घर में परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में घर में कैद आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी बोर हो चुके हैं। ऐसे में वो अपना टाइम पास घर की साफ-सफाई करके कर रहे हैं। झाड़ू-पोछा इन दिनों स्टार्स का टाइम पास का जरिया बना हुआ है। ऐसे में शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो लॉकडाउन के बीच लोगों को घर में खुद को फिट रखने की एक्सरसाइज बता रही हैं। दरअसल, वीडियो में 44 साल की एक्ट्रेस गार्डन में झाड़ू लेकर साफ-सफाई कर रही हैं और बता रही हैं कि इससे भी सभी अपने आपको फिट रख सकते हैं। बहरहाल, इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 40 दिन की बेटी समिशा शेट्टी के साथ एक फोटो शेयर की थी। इसमें उन्होंने दर्द बयां किया था कि वो उसे कोरोना के चलते मंदिर नहीं ले जा पाईं। वहीं, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' में नजर आएंगी।

Related Video