जेएनयू में छात्रों की पिटाई देख फूट फूटकर रोई स्वरा भास्कर, वीडियो देख लोग करने लगे ट्रोल
वीडियो में स्वरा एबीवीपी और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि गुंडों ने छात्रों के साथ ही प्रोफेसर्स को भी मारा है। स्वरा ने पुलस से तत्काल एक्शन की मांग की है।
मुंबई। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार शाम जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष और कई स्टूडेंट्स पर हमला हुआ, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई है। छात्रों पर हुए हमले की हर तरफ निंदा हो रही है। इस मामले पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जेएनयू स्टूडेंट्स पर हुए हमले को लेकर फूट-फूटकर रो रही हैं। इतना ही नहीं, स्वरा ने इस घटना की निंदा करते हुए भड़ास भी निकाली है। वीडियो में स्वरा एबीवीपी और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि गुंडों ने छात्रों के साथ ही प्रोफेसर्स को भी मारा है। स्वरा ने पुलस से तत्काल एक्शन की मांग की है। दूसरी तरफ, स्वरा का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हीं को ट्रोल कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- कितनी ओवरएक्टिंग करती हो बाई। वहीं एक और शख्स ने कहा- पहले कहते हैं पुलिस कैम्पस में न घुसे और अब कहते हैं घुसकर बचाए। बता दें कि जेएनयू में हुई हिंसा में करीब 50 लोग घायल हुए हैं।