
बिहार चुनाव 2025: राजद में टिकट बवाल, पीएम मोदी की रैली का ऐलान और गठबंधन में फूट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज राज्य की राजनीति में नाटकीय घटनाक्रम, गठबंधन में टूट और प्रचार की शुरुआत की खबरें हावी रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के शेड्यूल से लेकर, एक राजद नेता के हाई-वोल्टेज विरोध तक, सभी प्रमुख घटनाक्रमों पर एक विस्तृत नज़र।