अचानक खांसने लगी जॉनी लीवर की बेटी तो घबरा कर भागे लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर ने कोरोना वायरस पर एक गाना बनाया है। जैमी जब अपनी टीम के साथ यह गाना गाती हैं तो बीच में उन्हें जोर-जोर से खांसी और छींक आने लगती है। ये देख उनकी टीम के बाकी मेंबर फौरन अपने-अपने म्यूजिक इंस्ट्रमेंट्स उठाकर भाग जाते हैं।

/ Updated: Mar 18 2020, 04:38 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई। कोरोना वायरस को लेकर इस वक्त पूरी दुनिया दहशत में है। क्या आम और क्या खास, सभी अपने-अपने हिसाब से सेफ्टी रख रहे हैं। इसी बीच, जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर ने कोरोना वायरस पर एक गाना बनाया है। जैमी जब अपनी टीम के साथ यह गाना गाती हैं तो बीच में उन्हें जोर-जोर से खांसी और छींक आने लगती है। ये देख उनकी टीम के बाकी मेंबर फौरन अपने-अपने म्यूजिक इंस्ट्रमेंट्स उठाकर भाग जाते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर जैमी का यह गाना खूब वायरल हो रहा है। गाने के बोल रजनीकांत के दामाद धनुष के पॉपुलर सॉन्ग 'व्हाय दिस कोलावरी डी' की तर्ज पर हैं। जैमी के गाने के बोल 'व्हाय दिस कोरोना, कोरोना, कोरोना डिसीज...अरे व्हाय दिस कोरोना, जल्दी हमको छोड़ो ना प्लीज' हैं। गाने में ही जैमी ने ये भी बताया है कि यह वायरस कैसे शुरू हुआ और इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया। साथ ही इसमें इससे बचने के उपायों के बारे में भी बताया गया है। वैसे कोरोना वायरस से अब तक भारत में 140 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 3 की मौत हो गई है।