पहले तो पति के साथ खूब लगाए ठहाके, फिर अचानक शिल्पा शेट्टी को पड़ा दौरा, करने लगीं ऐसी हरकतें

मुंबई. शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करतीं रहती हैं। हाल ही में शिल्पा ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे पति राज कुंद्रा के साथ नजर आ रही है। वीडियो में देख सकते हैं कि पहले तो शिल्पा और राज किसी बात को लेकर खूब ठहाके लगाते हैं। देर तक ठहाका लगाने के बाद अचानक शिल्पा को पालगपन का दौड़ा पड़ जाता है। ये देखकर राज घबरा जाते है और पत्नी को अकेला छोड़कर भाग जाते हैं और खुद को रूम में बंद कर लेते हैं। शिल्पा का ये मजेदार वीडियो देख लोग कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ही घंटों में इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया। शिल्पा ने वीडियो शेययर कैप्शन लिखा- 'Going from ‘quite hilarious’ to ‘Why so serious?’ in 0.5 seconds😂😈 Pati Darreshwar👹 Happy weekend instafam. Laugh away 😂😂😂🤣🤣😝😝'.

Share this Video

मुंबई. शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करतीं रहती हैं। हाल ही में शिल्पा ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे पति राज कुंद्रा के साथ नजर आ रही है। वीडियो में देख सकते हैं कि पहले तो शिल्पा और राज किसी बात को लेकर खूब ठहाके लगाते हैं। देर तक ठहाका लगाने के बाद अचानक शिल्पा को पालगपन का दौड़ा पड़ जाता है। ये देखकर राज घबरा जाते है और पत्नी को अकेला छोड़कर भाग जाते हैं और खुद को रूम में बंद कर लेते हैं। शिल्पा का ये मजेदार वीडियो देख लोग कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ही घंटों में इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया। शिल्पा ने वीडियो शेययर कैप्शन लिखा- 'Going from ‘quite hilarious’ to ‘Why so serious?’ in 0.5 seconds😂😈 Pati Darreshwar👹 Happy weekend instafam. Laugh away 😂😂😂🤣🤣😝😝'.

Related Video