अपने फेरवेट स्टार की पेंटिंग लेकर पहुंचा बच्चा, एक्टर को देख हुआ नर्वस, गायब हुई चेहरे से हंसी

मुंबई. टाइगर श्रॉफ रविवार को फिल्म सिटी में थे। इसी दौरान उनसे मिलने एक बच्चा पहुंच गया। बच्चा अपने साथ टाइगर की पेंटिंग लेकर पहुंचा और उनसे वो पेंटिंग टाइगर को दी। पेंटिंग देखकर टाइगर ने बच्चे की तारीफ। इतना ही नहीं अपने इस छोटे से फैन को टाइगर ने ऑटोग्राफ भी दिया। फिर बाद में उसके साथ फोटोज भी क्लिक करवाई। लेकिन बच्चा अपने फेवरेट स्टार से मिलकर इतना ज्यादा नर्वस था कि उसके चेहरे से हंसी ही गायब हो गई। टाइगर के लाख कोशिश करने के बावजूद वो अपने नन्हे फैन के चेहरे पर हंसी नहीं ला पाए। 

Share this Video

मुंबई. टाइगर श्रॉफ रविवार को फिल्म सिटी में थे। इसी दौरान उनसे मिलने एक बच्चा पहुंच गया। बच्चा अपने साथ टाइगर की पेंटिंग लेकर पहुंचा और उनसे वो पेंटिंग टाइगर को दी। पेंटिंग देखकर टाइगर ने बच्चे की तारीफ। इतना ही नहीं अपने इस छोटे से फैन को टाइगर ने ऑटोग्राफ भी दिया। फिर बाद में उसके साथ फोटोज भी क्लिक करवाई। लेकिन बच्चा अपने फेवरेट स्टार से मिलकर इतना ज्यादा नर्वस था कि उसके चेहरे से हंसी ही गायब हो गई। टाइगर के लाख कोशिश करने के बावजूद वो अपने नन्हे फैन के चेहरे पर हंसी नहीं ला पाए। 

Related Video