मां है कोरोना पीड़ित... भूख से बिलख रही थी दूधमुंही बच्ची, गोद में उठा नर्स ने लुटा दी ममता

वीडियो डेस्क। पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इस महामारी के खिलाफ जंग में डॉक्टर और नर्स एक बार फिर 'धरती के भगवान' बनकर उभरे हैं। ऐसी ही दिल को छू लेने वाली एक मार्मिक तस्‍वीर छत्तीसगढ़ से सामने आई है। जहां नर्सों के बलिदान को हर कोई प्रणाम कर रहा है।  

Share this Video
वीडियो डेस्क। पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इस महामारी के खिलाफ जंग में डॉक्टर और नर्स एक बार फिर 'धरती के भगवान' बनकर उभरे हैं। ऐसी ही दिल को छू लेने वाली एक मार्मिक तस्‍वीर छत्तीसगढ़ से सामने आई है। जहां नर्सों के बलिदान को हर कोई प्रणाम कर रहा है। कोरबा जिले में एक पूरे परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें घर की दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी रायपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। यह दो महिलाएं अपने साथ 2 दुधमुंही बच्चियां भी साथ लेकर आई हुई हैं। हालांकि, पहली रिपोर्ट में इन बच्चियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब डॉक्टरों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत थी कि इन बच्चियों की देखरेख कौन करेगा। कोरोना संक्रमित होने के चलते यह लेडीज चाहकर भी अपने बेटियों को दूध नहीं पिला पा रहीं। ऐसे में ममता का परिचय देते हुए ये नर्सें मां की तरह इन बच्चियों की देखभाल कर रही हैं। बच्चियों को दूध पिला रही हैं। 

Related Video