एक चोर को पकड़ने के बाद पूरे गांव को चढ़ गई दरोगाई, तसल्ली होने तक पीटा

अगर कोई लुटेरा-बदमाश हमला करे, तो अपना बचाव करना बहादुरी कहलाएगा। लेकिन यह बहादुरी नहीं, कानून के साथ खिलवाड़ है। गांववालों ने एक चोर को पकड़कर मन भरने तक पीटा। उसके बाद भी पुलिस को बुलाना मुनासिब नहीं समझा। जानिए पूरा मामला...

Share this Video

जशपुर(छग). यह वीडियो जिले के बगीचा इलाके का है। घटना रविवार की है, लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में आया है। बताते हैं कि यह चोर किसी बच्चे के हाथ से पैसे छीनकर भाग रहा था। माना जा रहा है कि यह चोर आदतन बदमाश नहीं है। इसलिए उसने बच्चे को निशाना बनाया। लेकिन इससे पहले कि चोर वहां से रफूचक्कर हो पाता, लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने उसे अधमरा होने तक पीटा। इसके बाद चोर को वहीं पड़ा छोड़कर अपने-अपने घर चले गए। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अब बगीचा थाना प्रभारी विकास शुक्ला ने कहा कि गांववालों को इस बारे में पुलिस को बताना था। कानून हाथ में लेना गलत है।

Related Video