स्टीव स्मिथ को रन आउट करना भूल गया ये श्रीलंकाई गेंदबाज, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो डेस्क। ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसे देख किसी की हंसी नहीं रुक रही है। दरअसल इस मैच के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज लक्षण संदाकन रन आउट करने का नियम ही भूल गए।

Share this Video

वीडियो डेस्क। ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसे देख किसी की हंसी नहीं रुक रही है. दरअसल इस मैच के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज लक्षण संदाकन रन आउट करने का नियम ही भूल गए।13वें ओवर की दूसरी गेंद पर संदाकन की गेंद पर वॉर्नर ने सामने की ओर शॉट खेला और गेंद सीधे स्टंप पर जा लगी. इस दौरान स्टीव स्मिथ क्रीज से काफी बाहर थे। स्मिथ को क्रीज से बाहर देख संदाकन ने गेंद पकड़ी और दूसरे हाथ से स्टंप उखाड़ दिये। हालांकि इसके बावजूद अंपायर ने स्मिथ को आउट दिया। दरअसल संदाकन ने जिस हाथ से स्टंप उखाड़ी उस हाथ में गेंद नहीं थी। गेंद उनके दूसरे हाथ में थी. संदाकन को गेंद को विकेट पर लगाते हुए स्टंप उखाड़नी थी. इस तरह तीसरे अंपायर ने स्मिथ को नॉट आउट करार दिया।

Related Video