क्रिस्टियानो रोनाल्डो की राह पर डेविड वॉर्नर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया कुछ ऐसा... जानें क्या है पूरा मामला
वीडियो डेस्क। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो कप-2020 मैच के दौरान कुछ ऐसा किया था कि चारो तरफ उसकी चर्चा हो गई थी। क्रिकेटर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने सामने रखीं कोका-कोला की बोतलों को हटा दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
वीडियो डेस्क। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो कप-2020 मैच के दौरान कुछ ऐसा किया था कि चारो तरफ उसकी चर्चा हो गई थी। क्रिकेटर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने सामने रखीं कोका-कोला की बोतलों को हटा दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वहीं अब एक और खिलाड़ी ने रोनाल्डो जैसा ही कुछ करने की कोशिश की है। इस समय संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में टी20 विश्व कप खेला जा रहा है और डेविड वॉर्नर (David Warner) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोनाल्डो जैसा ही कुछ किया। वॉर्नर जब पत्रकारों के सवालों के जवाब देने कुर्सी पर बैठ रहे थे तब उनके सामने कोका-कोला की दो बोतलें रखी थीं। वॉर्नर ने ये दो बोतलें उठाकर अपने पास रख लीं। इसके बाद उन्होंने उनका माइक सही करने आए शख्स से पूछा, “क्या मैं इन्हें हटा सकता हूं? फिर उनके सामने बैठे किसी शख्स ने उनसे कुछ कहा तो उन्होंने जवाब दिया, “तो मुझे ये वहां रखनी होगी।अगर ये क्रिस्टियानो के लिए ठीक हैं तो मेरे लिए भी ठीक है.”